पॉम एम्पोरियम होगा पूर्वांचल का सबसे बड़ा मॉल

गोरखपुर। शहर में पूर्वांचल के सबसे बड़े मॉल ‘पॉम एम्पोरियम’ के बनने का रास्ता साफ हो गया है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने आधुनिक सुविधा-संसाधनों से लैस मॉल का मानचित्र स्वीकृत कर दिया है। बारिश खत्म होते ही मॉल का निर्माण शुरू होगा। दो वर्ष के अंदर ही मॉल बनकर तैयार हो जाएगा। चिड़ियाघर के पास रामगढ़ताल किनारे पाम पैैैराडाइज की बहुमंजिली आवासीय इमारतें बनी हैं। इसी के पास मॉल बनेगा। यह शहर का पहला ऐसा मॉल होगा, जिसमें आईनॉक्स के छह स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स होंगे। एक साथ 1150 लोग बैठकर फिल्में देख सकेंगे। पॉम एम्पोरियम में सबसे बड़ी कार पार्किंग होगी। एक साथ 950 कारें खड़ी की जा सकेंगी। निदेशक विकास केजरीवाल ने बताया कि जीडीए से मानचित्र स्वीकृत हो गया है। ले-आउट बनकर तैयार है। जैसे ही बारिश खत्म होगी, वैसे ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के शोरूम खुलेंगे। इसे लेकर कई नामी कंपनियों से करार हो चुका है। गेमिंग जोन बनाए जाएंगे। फूड कोर्ट शानदार होगा। रामगढ़ताल से चंद कदमों की दूरी पर ही शहर का पहला ओपेन फूड कोर्ट बनाया जा रहा है। बैंक्वेट हाल भी रहेगा। छह स्क्रीन का मल्टीप्लेक्स शहरवासियों को रिझाएगा। आरामदायक कुर्सियों पर बैठकर फिल्में देखी जा सकेंगी। शहरवासियों की हर सुविधा को ध्यान में रखकर इसका डिजाइन तैयार कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *