उत्तराखंड। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत छह जिलों के 39 सरकारी अस्पतालों में निशुल्क पैथोलॉजी जांच की सुविधा शुरू हो गई है। जबकि दूसरे चरण में 32 अस्पतालों में जल्द ही योजना को शुरू किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 24 घंटे निशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। लखनऊ की चंदन हेल्थ केयर कंपनी से निशुल्क जांच के लिए अनुबंध किया गया है। एनएचएम के तहत जिला, उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर निशुल्क जांच योजना शुरू की गई है। जिसमें ब्लड, यूरिन सहित डायग्नोस्टिक जांच की नि:शुल्क होंगे। अल्मोड़ा, देहरादून, टिहरी, नैनीताल, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर जिले के 39 अस्पतालों में निशुल्क जांच की सुविधा शुरू हो गई है। दूसरे चरण में 32 अस्पतालों में भी जल्द ही मरीजों को नि:शुल्क जांच की सुविधा मिलेगी। एनएचएम निदेशक डा. सरोज नैथानी का कहना है कि योजना के तहत प्रदेश के सभी जिला, उप जिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क पैथोलॉजी जांच की जाएगी। 39 अस्पतालों में निशुल्क जांच की सुविधा शुरू कर दी गई है। योजना में 207 पैथोलॉजिकल जांच को शामिल किया गया है। अस्पतालों में 24 घंटे निशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।