गोरखपुर। गोरखपुर जिले के अशासकीय सहायता प्राप्त और राजकीय संस्कृत विद्यालयों में मानदेय पर लगभग 50 शिक्षकों को तैनात करने की कवायद शुरू हो चुकी है। शासन के निर्देश के बाद से जिला विद्यालय निरीक्षक ने 19 संस्कृत विद्यालयों में रिक्त चल रहे पदों की सूची तैयार कर ली है। 24 अगस्त तक प्रधानाचार्य विद्यालय स्तर से इसे लेकर विज्ञापन जारी करेंगे।
संस्कृत विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के चलते लगातार विद्यार्थियों की संख्या में गिरावट आ रही है। इसको देखते हुए राज्य सरकार द्वारा अशासकीय सहायता प्राप्त संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों एवं राजकीय संस्कृत विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2021-22 एवं 2022-23 के लिए नियमित चयनित शिक्षक के आने तक अस्थायी रूप से मानदेय पर शिक्षकों की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। जिला स्तर पर संबंधित संस्कृत अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधकों की अध्यक्षता में चयन समिति का गठन किया गया है। डीआईओएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि संस्कृत विद्यालयों में खाली चल रहे शिक्षकों के पदों की जानकारी जुटाकर शासन को भेज दी गई है। चयन की प्रक्रिया को लेकर प्रधानाचार्य स्तर से विज्ञापन जारी किया जाएगा। सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। जल्द ही शिक्षकों की कमी को दूर कर लिया जाएगा।