27 केंद्रों पर 13582 अभ्यर्थी देंगे पीईटी परीक्षा…

कानपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से 24 अगस्त को जिले के 27 केंद्रों में प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) कराई जाएगी। इसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। नियमानुसार परीक्षा कराने के लिए डीएम बैठक कर निर्देश दे चुके हैं। परीक्षा में कुल 13582 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पीईटी के लिए जिले में तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने नियमों के साथ कराने के लिए अफसरों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। डीएम ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों व केंद्र व्यवस्थापकों के साथ 21 अगस्त को कलेक्ट्रेट में बैठक भी की थी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में किसी तरह की लापरवाही बरतने वाले केंद्र व्यवस्थापकों व अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए हर कर्मचारी का काम महत्वपूर्ण है। इसे गंभीरता से पूरा करना है। उन्‍होंने कहा कि पर्यवेक्षक, केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा नियमावली का अच्छे से अध्ययन कर लें, ताकि परीक्षा के दौरान कोई चूक न हो। वहीं अगर कोई संदेह लगे को तत्काल उच्चाधिकारियों से संपर्क कर लें। जिले में 27 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इन केंद्रों में दो पालियों में 13 हजार 582 अभ्यर्थी परीक्षा देगें। केंद्र में कोई परीक्षार्थी घड़ी, मोबाइल आदि इलेक्ट्रानिक उपकरण व डिवाइस नहीं ले जा सकेगा। कोविड प्रोटोकॉल का पालन कड़ाई से कराने के निर्देश दिए हैं। गेट पर हाथ सैनिटाइज कराने के साथ परीक्षार्थियों की तलाशी सुनिश्चित कराने के लिए कहा है। हर परीक्षार्थी को मास्क लगाकर जाना अनिवार्य होगा। परीक्षा केंद्रों में पानी, बिजली की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए कहा गया है। साथ ही सीसीटीवी चालू रखने के निर्देश हैं। डीआईओएस अरविंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि आवश्यक निर्देश केंद्र व्यवस्थापकों व पर्यवेक्षकों को दे दिए गए हैं। परीक्षा सामग्री सीसीटीवी के सामने ही खोली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *