प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के कब्जे से प्रयागराज के आलीशान लूकरगंज इलाके में कुल खाली कराई गई है। जिसमें बताया जा रहा है कि इस खाली करवाएं गए जमीन करीब 76 परिवारों के लिए आवास बनाया जाएगा। यूपी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के लिए इस जमीन पर आवासीय फ्लैटों का निर्माण करेगी। जिसके लिए आवंटन प्रक्रिया अगले वित्तीय वर्ष से शुरू होने की आशंका जाताई रही है। परियोजना को बनाने के लिए निर्माण एजेंसी प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव अजीत कुमार सिंह ने कहा कि ‘कुल मिलाकर 1,731 वर्ग मीटर की भूमि पर दो ब्लॉकों को बनाया जा रहा है और ये तीन मंजिला इमारतें होंगी।’
पीडीए के सचिव अजीत कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि एक ब्लॉक में 36 और दूसरे में 40 घर होंगे। ड्रॉ के बाद इन्हें जल्द ही आवंटित किया जाएगा। पीडीए सचिव ने कहा कि अतीक अहमद के कब्जे से खाली की गई इस जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे 76 घरों के आवंटन के लिए 6,000 से अधिक ऑनलाइन आवेदन हासिल हुए हैं। इसके लिए लोगों की प्रतिक्रिया जबरदस्त थी। पीडीए को आवेदनों के साथ जमा किए गए ‘गारंटी मनी’ के रूप में इच्छुक व्यक्तियों से लगभग 3.16 करोड़ रुपये हासिल हुए हैं। सत्यापन के लिए राज्य शहरी विकास प्राधिकरण को आवेदन भेजे गए हैं। जिसके बाद लॉटरी सिस्टम के माध्यम से घरों का आवंटन किया जाएगा।
लॉटरी ड्रॉ के द्वारा मिलेंगे फ्लैट
पीडीए सचिव ने आगे कहा कि जिन लोगों को लॉटरी सिस्टम के द्वारा ये से फ्लैट नहीं मिलता है, उनकी गारंटी की रकम वापस कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ड्रॉ के माध्यम से फ्लैट आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए पीएमएवाई लाभार्थी को 3.5 लाख रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि घरों को तैयार करने की लागत के तौर पर खर्च किए गए बाकी पैसे का बोझ राज्य और केंद्र सरकारें साझा रूप से उठाएंगी। पीडीए सचिव ने बताया कि हासिल हुए कुल आवेदनों में से करीब 2,000 आवेदन आवंटन के योग्य पाए गए। इस महत्वाकांक्षी परियोजना की आधारशिला सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिसंबर 2021 में रखी थी।
इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट में बन रहे ये फ्लैट
ये PMAY आवास इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट के तहत स्थित जमीन पर बनाए जा रहे हैं. फूलपुर से सांसद चुने जाने से पहले माफिया अतीक अहमद जनसभा सीट से लगातार पांच बार विधायक रहा था। उसके वर्चस्व का सिलसिला बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े राजू पाल ने तोड़ा। लेकिन 2005 में उनकी हत्या कर दी गई और उसी वर्ष हुए उपचुनाव में अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ ने इस सीट को जीत लिया। हांलाकि 2007 में राजू पाल की विधवा पूजा पाल ने इस सीट पर जीत हासिल की और 2012 में भी इसे बरकरार रखा। 2017 में, बीजेपी के सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इस सीट को जीता और 2022 में इसे बरकरार रखा।