UP: सीएम योगी ने UPPSC व UPSSSC में नवनिर्वाचितों को दिया नियुक्ति पत्र, साथ ही ममता बैनर्जी पर किया कटाक्ष

UP NEWS: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यूपीपीएससी और यूपीएसएसएससी द्वारा चुने गए 510 अधिकारियों और कर्मचारियों को लोकभवन में नियुक्ति पत्र सौंपा। आपको बता दें कि इनमें 199 समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, 183 कनिष्ठ सहायक (परिवहन विभाग) और 128 कनिष्ठ सहायक (निर्वाचन विभाग) के थे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में अंदर तीन महीने 760 नगर निकायों में चुनाव संपन्न हुए हैं। जिसमें 17 नगर निगम, 200 नगर पालिकायें, 545 नगर पंचायतें थीं।  छह करोड़ मतदाताओं में करीब साढ़े चार करोड़ मतदाताओं ने वोट डाले। मुख्यमंत्री ने कहा कि इतने बड़े चुनाव में न तो एक भी जगह बूथ कैप्चरिंग हुई, न ही एक भी जगह धांधली हुई, न कोई हिंसा हुई और न ही एक भी जनहानि नहीं हुई। ये एक मानक है।

पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत अध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत प्रमुख और जिला पंचायत के चुनाव हुए। इसमें आठ लाख से अधिक प्रतिनिधियों का चुनाव हुआ लेकिन कहीं कोई हिंसा नहीं हुई। उसके बाद भारत निर्वाचन आयोग के नेतृत्व में 403 विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव हुए। कहीं कोई हिंसा नहीं हुई। मतदान वाले दिन लोगों की मौत हुई और मतगणना वाले दिन यानी कल बुधवार को निर्दोष लोग मारे गए।

पश्चिम बंगाल में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव के दौरान हुई भारी हिंसा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये लोग लोकतंत्र का ढिंढोरा पीटते हैं। आज लोकतंत्र को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाले ही सबसे ज्यादा लोकतंत्र की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविधान प्रदत्त अधिकार हर नागरिक को मिलना ही चाहिए। जब इसकी इच्छाशक्ति हो तो वास्तविक रूप में धरातल पर दिखाई देती है, जो यूपी में दिखाई दी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *