Gorakhpur: CM योगी ने संपर्क स्मार्ट शाला- स्मार्ट ब्लॉक का किया शुभारंभ, 68 स्कूल हुए हाईटेक

Gorakhpur news: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दिन मंगलवार को गोरखपुर जिले में संपर्क स्मार्टशाला-स्मार्ट ब्लॉक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस पहल की शुरूआत गोरखपुर बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश एवं सम्पर्क फाउंडेशन ने की है। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्‍यमंत्री ने गोरखपुर के चरगांवा ब्लॉक के चयनित 68 इन स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए LED TV और तकनीकीपूर्ण गणित और अंग्रेजी के TLM (टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) किट बांटे। जबकि, इसी ब्लॉक के 58 स्कूल पहले ही स्मार्ट किए जा चुके हैं।

बच्‍चों को लेकर की गई नयी शुरूआत

इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि  कोरोना के समय जब मानवता पर संकट खड़ा हुआ था तो उस समय यदि सबसे अधिक कोई चीज प्रभावित हुई थी, वह है स्कूली शिक्षा। उस समय स्कूलों और बच्चों को लेकर कई नई शुरूआत की गई थी। जिसमें जहां, संसाधन थे, वहां तो टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके आनलाइन क्लास शुरू कराई गई। लेकिन, जहां संसाधन नहीं थे, वह शिक्षा प्रभावित हुई। संपर्क फाउंडेशन पहले से ही इस कार्यक्रम से जुड़ा हुआ था। लिहाजा बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट करना पड़ा था।

ऐसे में आज सरकार की कोशिश है कि शिक्षा के क्षेत्र में बेसिक स्कूलों को पूरी तरह हाईटेक किया जाए और यहां की शिक्षा व्यवस्था भी कानवेंट स्कूलों की तरह हो। जिस तरह पीएम मोदी के नेतृत्व में आज विभिन्न क्षेत्रों में दुनियां भारत का लोहा मान रही है। ठीक उसी तरह आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में भी दुनियां भारत से सीख ले। इसके लिए जरूरी है कि शहर से लेकर देहात तक के सभी प्राइमरी स्कूल पूरी तरह हाईटेक हो, वहां उन्हें बेहतर व्यवस्था, संसाधन और सुविधाएं मुहैया कराई जाए।

स्‍कूलों को स्मार्ट बनाना बेहद जरूरी
मुख्‍यमंत्री ने कहा, किसी भी चीज को सीखने में हमें अगर उसमें कुछ आनंद मिले तो हम जल्दी सीख जाते हैं। जैसे गाना कोई जल्दी सीख जाता है। खेल-खेल में बच्चे काफी कुछ सीख जाते हैं। लेकिन, पढ़कर अगर उन्हें कुछ याद करना पड़े तो उसमें थोड़ी दिक्कत होती है। कई बार प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने छोटे बच्चे स्कूल जाते समय रोने लगते हैं। जबकि, कानवेंट स्कूलों के बच्चे रोजाना स्कूल जाना चाहते हैं।

ऐसा इसलिए है क्योंकि, वहां ढेरों संसाधन और नई-नई चीजें देखने को मिलती है। जिसमें उन्हें पढ़ाई के साथ आनंद भी मिलता है। ऐसे में उन्हें अगर पढ़ाई के लिए नए संसाधन और नई चीज देखने को मिलेगी तो पढ़ाई और स्कूल जाने के प्रति बच्चों का रूझान बढ़ेगा। इसे देखते हुए अब स्कूलों को स्मार्ट होना बेहद जरूरी है।

स्कूली बच्चों को मिल रहीं सभी सुविधाएं
सीएम योगी ने कहा कि पहले बेसिक स्कूलों के बच्चे नंगे पांव जाते थे, उनके पास यूनिफॉर्म नहीं था। आज सरकार उन्हें सभी सुविधाएं दे रही है। उन्हें दो यूनिफॉर्म, जाड़े में स्वेटर, जूते, बैग दिए जा रहे हैं। और अब तो इस सुविधा के लिए रकम उनके अभिभावकों के खातों में डीबीटी से भेजी जा रही है।

अपनी MLC की पूरी निधि दी विद्यालयों को
सीएम योगी ने कहा कि जब 2017 में वह MLC बने तो अपनी पूरी निधि गोरखपुर नगरीय क्षेत्र के बेसिक स्कूलों में फर्नीचर और शौचालय बनवाने के लिए दे दी। वर्तमान में GDA और नगर निगम भी स्कूलों को स्मार्ट बनाने का प्रयास कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों को भी चाहिए कि वे अपने क्षेत्र के स्कूलों में जाएं और वहां के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कराएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *