Fog in up: बढ़ते हुए ठंड के साथ ही कोहरे ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश में बढ़ते हुए कोहरे (Fog in up) और कम दृश्यता के वजह से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों के संचालन को रोकने का निर्देश दिया गया है. निगम की तरफ से इस संबंध में दिशा निर्देश जारी का कहा गया है कि बस स्टैंड से बस रवाना होने से पहले चालक और परिचालक को पाबंद किया जाए कि कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की स्थिति में बस का संचालन नहीं करें.
कोहरा समाप्त होने के बाद होगा बसों का संचालन
निर्देश में कहा गया कि बस को निकटवर्ती बस स्टेशन व यात्री प्लाजा, ढाबे, पेट्रोल पम्प, पुलिस थाना अथवा अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर रोक दें. इसके बाद कोहरा समाप्त होने के पश्चात ही बसों का पुनः संचालन प्रारंभ किया जाए. परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि बस चालक कोहरे के समय किसी भी दशा में मार्ग के विपरीत दिशा में स्थित ढाबे पर बसों को न ले जाएं.
Fog in up: कोहरे की स्थिति की मिलेगी जानकारी
उन्होंने कहा कि चेकिंग स्टाफ भी इस बात का विशेष ध्यान रखे कि बस को मुख्य सड़क पर खड़ा न किया जाए. प्रत्येक बस स्टेशन बस चालकों को उनके मार्ग पर कोहरे की स्थिति की जानकारी दी जाएगी.