UP :लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति मुर्मू, कई कार्यक्रमों में होंगी शामिल

Lucknow news: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर आएंगी. यहां सोमवार की शाम करीब पांच बजे वो गोमतीनगर स्थित डिवाइन हार्ट अस्पताल के कार्यक्रम में शामिल होंगी, जबकि कल सुबह 11 बजे से होने वाले ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में भी वे शामिल होंगी. इस कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किए हैं. बता दें कि सोमवार को डायवर्जन व्यवस्था सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा. वहीं मंगलवार को सुबह आठ बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक यातायात बदला रहेगा.

सुत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति के शहर (Lucknow news) में रहने के दौरान वैकल्पिक मागों पर किसी प्रकार के वाहन ठेले-खोमचे आदि नहीं रहेंगे. हालांकि इमरजेंसी की स्थिति होने पर वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग पर भी एंबुलेंस आदि को ट्रैफिक पुलिस निकलवाएगी. जिसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल के फोन नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है.

छावनी में बदला रहेगा एयरपोर्ट

आपको बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को देखते हुए चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (Lucknow news) को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. रविवार को पूरा दिन एयरपोर्ट के आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. जबकि कई स्थानों पर बैरियर भी बनाए गए हैं. राष्ट्रपति के स्वागत व यहां से उनका काफिला रवाना करने का पूर्वाभ्यास भी किया गया. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति सोमवार की शाम करीब 04:50 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगी. राज्य सरकार की तरफ से यहां वीआईपी हैंगर में उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वे डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रवाना होंगी.

Lucknow news: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे स्वागत

जानकारी के अनुसार, रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह भी आज शहर में रहेंगे. भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षामंत्री एक दिवसीय दौरे पर आज दोपहर 3:55 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
रक्षामंत्री अमौसी एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत करेंगे. इसके बाद वे डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल की 27वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति के साथ शामिल होंगे. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वो शाम 06:40 बजे रवाना होंगे और चौक, सोंधी टोला स्थित पूर्व मंत्री स्व आशुतोष टंडन के आवास पर जाएंगे. इसके बाद रक्षामंत्री रात 8:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

 यह भी पढ़े:- Today Horoscope: आज कौन होगा परेशान, किसे मिलेगी अच्छी खबर, जानिए अपना राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *