Ram Mandir: भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का हुआ चयन, जानिए कौन है मूर्तिकार

Ram Mandir: आयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का चयन हो चुका है. बता दें कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कर्नाटक के मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज की मूर्ति का चयन हुआ है. मूर्ति के होने के बाद मूर्तिकार योगीराज की मां ने इसे खुशी का पल बताया. उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे को मूर्ति बनाते हुए नहीं देख सकीं.

मीडिया से बात करते हुए योगीराज की मां सरस्वती ने बताया कि ‘यह हमारे लिए खुशी का पल है. मैं उसे मूर्ति बनाते हुए देखना चाहती थी, लेकिन योगीराज ने कहा कि वह मुझे आखिरी दिन ले जाएगा. मैं स्थापना के दिन जाऊंगी.’

Ram Mandir: केंद्रीय मंत्री ने भी की तारीफ

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी मूर्तिकार अरुण योगीराज की मूर्ति की तारीफ की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जहां राम हैं, वहां हनुमान हैं. अयोध्या में (Ram Mandir) भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का चयन हो गया है. हमारे देश के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार, हमारे गौरव अरुण योगीराज के द्वारा बनाई गई भगवान राम की मूर्ति अयोध्या में स्थापित की जाएगी. यह राम और हनुमान के अटूट रिश्ते का एक और उदाहरण है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि हनुमान की भूमि कर्नाटक से रामलला के लिए यह एक महत्वपूर्ण सेवा है.

काफी मशहूर है मूर्तिकार योगीराज

 आपको बता दें कि योगीराज एक जाना-माना नाम हैं और सोशल मीडिया पर उनकी काफी ज्‍यादा फैन फॉलोइंग है. प्रसिद्ध मूर्तिकार योगीराज शिल्पी के बेटे 37 वर्षीय अरुण योगीराज मैसूरु महल के शिल्पकारों के परिवार से हैं. वहीं, अरुण के पिता गायत्री और भुवनेश्वरी मंदिर के लिए भी कार्य कर चुके हैं. एमबीए की पढ़ाई कर चुके योगीराज पांचवीं पीढ़ी के मूर्तिकार हैं. बता दें कि उन्‍होंने एमबीए की डिग्री लेने के बाद एक प्राइवेट कंपनी में काम भी किया, लेकिन साल 2008 में मूर्तिकार बनने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी.

दरअसल, योगीराज ने आयोध्या में (Ram Mandir) भगवान राम की मूर्ति के अलावा मैसूरु में महाराजा जयचामराजेंद्र वडेयार की 14.5 फुट की सफेद संगमरमर की प्रतिमा, महाराजा श्री कृष्णराज वाडियार-IV और स्वामी रामकृष्ण परमहंस की सफेद संगमरमर की प्रतिमा भी बनाई है. वहीं, इंडिया गेट पर लगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा भी उन्होंने ही तराशी है. (Ram Mandir)

इसे भी पढ़े:-

Aaj Ka Rashifal: सभी राशियों का कैसा रहने वाला है आज का दिन, जानिए 12 राशियों का राशिफल

UP: कहीं बंद हुए स्‍कूल तो कहीं बदली गई टाइमिंग, जानिए ठिठुरन वाली ठंड में अपने जिले के स्‍कूल का हाल   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *