प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद की फरार बहन आयशा नूरी ने वकीलों के माध्यम से कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के लिए अर्जी दी थी। लेकिन कोर्ट ने इस अर्जी की सुनवाई आठ मई को करने का निर्णय लिया। बता दें कि आयशा नूरी ने उमेश पाल हत्याकांड में इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम को घर में संरक्षण दिया था।
बताया जा रहा है कि माफिया अतीक की बहन आयशा नूरी मेरठ में रहती है। तथा उसके उपर 50 हजार रुपये का इनाम है। आयशा फिलहाल में फरार चल रही है। पुलिस को उसकी तलाश है। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम उर्फ गुड्डू बमबाज अतीक की बहन आयशा और बहनोई डॉ. अखलाक के घर 17 घंटे तक रुका था।
वहीं अखलाक से पूछताछ में पता चला है कि वह दिनभर टीवी और अखबारों की खबरों पर नजरें गड़ाए रहा। उसने तमाम बातें भी बताईं। धूमनगंज में 24 फरवरी की शाम उमेश पाल की हत्या के समय गुड्डू मुस्लिम बमों से भरा झोला लिए था। उसने कई बम मारे थे। सिपाही राघवेंद्र सिंह को भी गुड्डू ने ही बम फेंककर घायल किया था। जिससे बाद में राघवेंद्र की मौत हो गई थी।