Up: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद में चल रहे एक फर्जी दूतावास का भंडाफोड़ किया है. एसटीएफ ने एक शातिर ठग हर्ष वर्धन जैन को गिरफ्तार किया है, जो खुद को वेस्ट आर्कटिक, सबोरगा, पोल्विया और लोडोनिया जैसे तथाकथित छोटे देशों का एम्बेसडर बताकर लोगों को धोखा देता था.
क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा यूनिट द्वारा दिनांक 22-7-25 को गाजियाबाद में चल रहे अवैध दूतावास का भंडाफोड़ करते हुए केबी 45 कविनगर, गाजियाबाद के रहने वाले हर्षवर्धन जैन नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. हर्षवर्धन कवीनगर में किराए का मकान लेकर अवैध रूप से वेस्ट आर्कटिक दूतावास चला रहा था. वह अपने आप को वेस्ट आर्कटिका, सबोर्गा, पौल्विया, लोडोनिया आदि देशों का कॉन्सुल/ एम्बेसडर बताता है और कई डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट लगी गाड़ियों से चलता है.
ऐसे करता था लोगों को प्रभावित
फर्जी राजनयिक नंबर प्लेट और PM मोदी संग एडिटेड तस्वीरें 23 जुलाई 2025 को STF ने खुलासा किया कि जैन फर्जी राजनयिक नंबर प्लेट वाली गाड़ियों का इस्तेमाल करता था. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपनी तस्वीरों को एडिट कर लोगों को प्रभावित करता था. जैन ने फर्जी कंपनियों के जरिए हवाला रैकेट चलाकर अवैध धन हस्तांतरण भी किया. विदेशों में नौकरियों का झांसा देकर उसने कई लोगों को ठगा. STF के अनुसार, जैन का चंद्रास्वामी और हथियार डीलर अदनान खशोगी जैसे विवादास्पद लोगों से भी पुराना कनेक्शन रहा है. 2011 में उसे अवैध सैटेलाइट फोन के साथ पकड़ा गया था.
बरामद की गई चीजें
- डिप्लोमैटिक नम्बर प्लेट लगी चार गाड़ियां
- माइक्रोनेशन देशों के 12 डिप्लोमेटिक पासपोर्ट
- विदेश मंत्रालय की मोहर लगी कूटरचित दस्तावेज
- कूटरचित दो पैनकार्ड
- 5-विभिन्न देशों और कंपनियों की 34 मोहरें
- 2 कूटरचित प्रेस कार्ड
- 44,70000 रुपए नगद
- कई देशों की विदेशी मुद्रा
- कई कंपनियों आदि के दस्तावेज
- 18 डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट
इसे भी पढ़ें:-सीएम मोहन यादव 1500 युवाओं को देंगे रोजगार, पांच औद्योगिक इकाईयों का करेंगे भूमि-पूजन