Engineering collage news updates: प्रदेश के निजी इंजीनियरिंग, फार्मेसी व व्यावसायिक संस्थानों में सत्र 2023-24 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी आई है। आपको बता दें कि इस वर्ष इंजीनियरिंग, फार्मेसी व व्यावसायिक डिग्री-डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की फीस में बढ़ोत्तरी नही की जाएगी। शासन ने प्रवेश व फीस नियमन समिति के शुल्क बढ़ाने के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया है। ऐसा यह लगातार पांचवा साल है जब इंजीनियरिंग, फार्मेसी व व्यावसायिक डिग्री-डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के फीस को नहीं बढ़या जा रहा है।
दरअसल, समिति हर साल इन संस्थानों में प्रवेश के लिए फीस निर्धारित करती है। 2018-19 में मानक शुल्क में वृद्धि की गई थी। इसके बाद कोविड को देखते हुए फीस वृद्धि नहीं की गई, लेकिन स्थितियां सामान्य होने के बाद निजी व्यावसायिक शैक्षणिक संस्थानों ने शुल्क वृद्धि की मांग की। इस क्रम में समिति ने विभिन्न डिग्री व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में अलग-अलग लगभग 11 फीसदी तक शुल्क वृद्धि की सैद्धांतिक सहमति दी थी। इसके बाद इस पर आपत्तियां मांगी गईं। आपत्तियों के निस्तारण के बाद पिछले दिनों शासन स्तर पर बैठक हुई। इसमें समिति के शुल्क वृद्धि के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया गया।
शासन के द्वारा कहा गया कि जनमानस की परेशानी, छात्रहित, अभिभावकों की ओर से मानक शुल्क में बढ़ोतरी न करने के अनुरोध, कोविड के बाद पैदा असाधारण परिस्थितियों से कमजोर हुई आर्थिक स्थिति को देखते हुए शुल्क वृद्धि का प्रस्ताव निरस्त कर दिया गया है। 2022-23 के लिए निर्धारित मानक शुल्क ही 2023-24 में यथावत रखा जाएगा।
ये पाठ्यक्रम है शामिल
आपको बता दें कि इन पाठयक्रमों में बीटेक, बीफार्मा, बीआर्क, बीएफए, बीएफएडी, बीएचएमसीटी, एमबीए, एमसीए, एमफार्मा, एमआर्क, एमटेक, वोकेशनल पाठ्यक्रम, एमबीए इंटीग्रेटेड, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, डीफार्मा, डीआर्क व डीएचएमसीटी आदि शामिल है।