हुनरमंद युवाओं से विकसित बनेगा भारत, पीएम मोदी के स्किल इंडिया मिशन की केंद्रीय मंत्री ने की तारीफ

Up News: केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘स्किल इंडिया मिशन’ की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा युवाओं को राष्ट्र की आर्थिक, शैक्षिक और तकनीकी दृष्टि के केंद्र में रखा है. स्किल इंडिया मिशन के तहत यूपी ने लाखों युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोज़गार और स्वरोज़गार से जोड़ा है. विशेष रूप से ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में स्किल सेंटरों की स्थापना, उद्योगों की ज़रूरतों के अनुरूप पाठ्यक्रम, और रोजगार मेलों के ज़रिए यूपी के युवा आत्मनिर्भरता की ओर तेज़ी से बढ़ रहे हैं.

‘स्किल इंडिया मिशन’ की शुरुआत

जयंत चौधरी ने ‘स्किल इंडिया मिशन’ के दस साल पूरे होने पर कहा कि 15 जुलाई 2015 का सूरज भारत के युवाओं के लिए एक नई उम्मीद लेकर उगा था. इस दिन प्रधानमंत्री ने ‘स्किल इंडिया मिशन’ की शुरुआत की थी. एक ऐसी पहल, जिसका सपना सिर्फ रोजगार नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता, आत्मसम्मान और आत्मविश्वास था. जब इसकी घोषणा हुई सभी स्पष्ट हो गया था कि अब भारत का युवा सिर्फ डिग्रीधारी नहीं रहेगा, बल्कि वह हुनरमंद बनेगा और अपने कौशल से देश को भी गढ़ेगा.

भारत की शक्तिशाली संपत्ति युवा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “भारत की सबसे शक्तिशाली संपत्ति उसके युवा हैं. इस तथ्य को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री ने युवाओं को राष्ट्र की आर्थिक, शैक्षिक और तकनीकी दृष्टि के केंद्र में रखा है. स्किल इंडिया के तहत करोड़ों युवाओं को निर्माण, स्वास्थ्य सेवा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और ऑटोमोटिव जैसे विविध क्षेत्रों में उद्योग-संबंधित कौशल प्रदान किया गया है. जिससे शिक्षा और रोजगार के बीच की खाई कम हुई है. 

विकसित भारत की ओर अग्रसर हो रहा देश

जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत @2047’ का सपना सामने रखा, तो उस सपने की रीढ़ यही स्किल इंडिया मिशन बनकर उभरा. यह सपना है भारत को दुनिया की ‘स्किल कैपिटल’ बनाने का, और बीते 10 वर्षों का सफर गवाही देता है कि हम उसी दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं. जयंत चौधरी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि मंत्रालय के निरंतर और समर्पित प्रयास देश के कौशल विकास परिदृश्य पर ठोस और सकारात्मक प्रभाव डालेंगे. 

इसे भी पढ़ें:-राजस्थान में मानसूनी बारिश बनी आफत, तेज बहाव में बहे 6 लोग, एसडीआरएफ की टीम ने एक को बचाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *