बिजली कटौती को लेकर सीएम योगी सख्त, ऊर्जा विभाग के अफसरों की बुलाई बैठक

Up news: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे मुख्यमंत्री आवास पर ऊर्जा विभाग की अहम बैठक बुलाई है. यह बैठक बिजली कटौती से संबंधित शिकायतों के मद्देनजर रखी गई है. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. हाल ही में बिजली कटौती की बढ़ती समस्याओं और उपभोक्ताओं की शिकायतों को लेकर ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जताई थी. मुख्यमंत्री खुद इस मामले की समीक्षा कर समाधान निकालने के निर्देश देंगे. बैठक में विभागीय अधिकारियों को बिजली आपूर्ति बेहतर बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए जाएंगे.

बिजली कटौती को लेकर सीएम योगी अलर्ट

आजकल उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर विवाद छिड़ गया है. जहां लोग गर्मी से तो त्रस्त हैं, साथ ही बिजली ने भी रुलाकर रख दिया है. हालांकि, उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन का दावा है कि मांग के अनुसार बिजली आपूर्ति की जा रही है. वहीं हकीकत ये है कि बिजली संकट से प्रदेश भर में त्राहि-त्राहि मची हुई है. यहां तक कि ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने खुद कबूल किया है कि राज्य में बिजली की कटौती है और जनता इससे परेशान है. उन्होंने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उनकी वजह से जनप्रतिनिधियों को जनता से खरी-खोटी सुननी पड़ती है. वहीं अब सीएम योगी आदित्यनाथ भी अलर्ट हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें:-सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, आंध्र प्रदेश- तेलंगाना में परिसीमन की याचिका खारिज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *