कानपुर में गंगा नदी पर बनेगा फोर लेन का नया पुल, निर्माण में लगेंगे तीन साल

up news: कानपुर शहर से शुक्लागंज, उन्नाव को जोड़ने के लिए प्रस्तावित नए फोर लेन पुल के निर्माण के लिए प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। यह पुल अंग्रेजों के जमाने के बने पुराने क्षतिग्रस्त गंगा पुल से 50 मीटर पहले बैराज की तरफ निर्माण किया जाएगा।

इस सेतु का निर्माण कार्य जुलाई से शुरू कर दिया जायेगा। शासनादेश जारी होने के बाद जल्द ही टेंडर प्रक्रिया की शुरुआत होगी। पुल का निर्माण कार्य राज्य योजना (शहरी) के अंतर्गत किया जाएगा। इस कार्य में करीब 850 मीटर लंबे पुल की लागत 2.35 अरब रुपये आएगी।

भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरु

इनमें से चालू वित्तीय वर्ष के लिए 1746.43 लाख स्वीकृत किए गए हैं। शासनादेश जारी होने के बाद इस पुल के निर्माण के लिए अब भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरु की जाएगी। नया पुल बनने से शहर से रोजाना शुक्लागंज, उन्नाव, लखनऊ आने-जाने वाले करीब एक लाख लोगों का आवागमन आसान होगा।

इस योजना में कुल लागत का आंकलन

इस योजना में विद्युत लाइन शिफ्टिंग के लिए आठ लाख, नगर निगम की लाइन शिफ्टिंग के लिए 22 लाख, सीयूजीएल गैस पाइप लाइन के लिए 35 लाख, वन विभाग के लिए 30 लाख, बीएसएनएल के लिए 32 लाख, जल निगम के लिए 35 लाख व जलकल की लाइन शिफ्टिंग के लिए 25 लाख रुपये की लागत आकी गई है।

वाहनों का लोड अधिक होने के कारण,नए पुल का निर्माण

अंग्रेजों के जमाने में बने गंगा घाट पुल टूटने से लोग दो लेन के नवीन गंगा पुल से आवागमन करते हैं। वाहनों का लोड अधिक होने के कारण पुल पर रोजाना सुबह व शाम यातायात प्रभावित होता है और जाम भी लगता है। इससे बचने के लिए हजारों लोग जाजमऊ पुल या बैराज मार्ग से उन्नाव, लखनऊ आते-जाते हैं।

निर्माण में करीब तीन साल लगने की उम्मीद

नया पुल शहर की तरफ झाड़ी बाबा पड़ाव के आगे स्टेडियम के पास से शुरू होगा। खास बात यह है कि पुल के दो लेन शुक्लागंज की तरफ पुराने गंगा पुल के पास सड़क से जुड़ेंगी। अन्य दो लेन शुक्लागंज रेलवे स्टेशन के पास कानपुर-लखनऊ रेलवे लाइन पर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाकर उसके आगे उतरेंगी। निर्माण में करीब तीन साल लगने की उम्मीद है।

शासनादेश जारी होने के बाद अब जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। जुलाई में पुल का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: अखिलेश के इस बाहुबली विधायक को कोर्ट ने सुनाई सजा, जानें पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *