21 दिन बाद पाकिस्‍तान से वापस लौटे बीएसएफ जवान पूर्णम शॉ, वाघा-अटारी बॉर्डर से भारत में रखा कदम

BSF Constable : पाकिस्तान ने 23 अप्रैल को पंजाब में अटारी सीमा पर रेंजर्स की तरफ से  पकड़े गए बीएसएफ जवान पूर्णम शॉ को भारत को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक, वाघा-अटारी बॉर्डर से उन्होंने अपने देश में कदम रखा।  पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा को गलती से पार करने के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को पकड़ लिया था। यह मामला 23 अप्रैल का है। जवान की पहचान 182वीं बीएसएफ बटालियन के कॉन्स्टेबल पूर्णम कुमार शॉ के रूप में हुई थी। इनकी ड्यूटी भारत-पाकिस्तान सीमा के पास खेत पर लगी थे। जहां उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था।

पश्चिम बंगाल के निवासी पूर्णम

ये बीएसएफ जवान पूर्णम मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रिशरा के रहने वाले हैं। रजनी ने चंडीगढ़ पहुंचकर बीएसएफ की रिहाई के लिए अधिकारियों से मुलाकात भी की थी।

 इसे भी पढ़ें :- Chardham Yatra:  भारत-पाक तनाव का चारधाम यात्रा पर पड़ा प्रभाव, इन वजहों से ठिठके श्रद्धालुओं के पांव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *