यूपी के प्राइमरी स्कूलों को मिलेंगे पर्याप्त शिक्षक, आठ साल के बाद तबादला नीति का होगा फायदा

Up news: बेसिक शिक्षा विभाग ने आठ साल बाद जिले के अंदर शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया शुरू की है। विभाग विभाग शिक्षकों के तबादले इसलिए कर रही है कि जिन विद्यालय में एक भी शिक्षक नही हैं और जहां ज्यादा शिक्षक हैं। इनका आपस में संतुलन बनाया जा सके। जिससे यूपी के हर विद्यालयों में शिक्षकों का संतुलन बना रहे।10 हजार से अधिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

बच्चों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की तैनात

बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार प्रदेश में 1700 से अधिक विद्यालय नियमित शिक्षकविहीन हैं। यहां पर पास के शिक्षक या शिक्षामित्रों को तैनात कर पढ़ाई कराई जा रही है। इसी तरह 9100 से अधिक विद्यालय में एक नियमित शिक्षक हैं। इसके साथ ही शिक्षामित्र व अनुदेशक भी तैनात हैं। जबकि काफी स्कूल ऐसे भी हैं, जहां पर बच्चों की संख्या के अनुपात में अधिक शिक्षक तैनात हैं ऐसे में विभाग यह प्रयास करेगा कि सामान्य तबादलों से इन शिक्षकविहीन व एकल शिक्षक वाले विद्यालयों में ज्यादा शिक्षक वाले विद्यालयों का संतुलन बने।

ज्यादा से कम शिक्षक वाले स्कूलों व जिलों को चिह्नित

इसका असर परिषदीय विद्यालयों की पठन-पाठन व्यवस्था पर पड़ेगा। शासन की ओर से जारी तबादला निर्देश में यह भी कहा गया है कि आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले स्कूलों व जिलों को चिह्नित किया जाएगा। इनकी सूचना भी पोर्टल पर ऑनलाइन जारी की जाएगी। इसके अनुसार शिक्षक अपना 10 प्राथमिकता वाला विकल्प देंगे। विभाग शिक्षकों का तबादला उनकी स्वेच्छा से ही ज्यादा से कम शिक्षक संख्या वाले विद्यालयों व जिलों में करेगा।

गर्मी की छुट्टियों में तबादले की प्रक्रिया

बेसिक शिक्षा विभाग ने 2023 में एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले की प्रक्रिया 24 दिन में पूरी की थी। इसमें 16614 शिक्षकों को तबादले का अवसर मिला था। ऐसे में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इस साल भी गर्मी की छुट्टियों में ही सामान्य तबादला करने की तैयारी है। बता दें कि वर्तमान में जिले के अंदर और एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले की प्रक्रिया पहले से चल रही है।

स्वेच्छा से कराई जाएगी तबादले की प्रक्रिया

शिक्षक नेता निर्भय सिंह ने बताया कि सामान्य तबादले में कहा गया है कि आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले स्कूलों व जिलों को चिह्नित किया जाएगा। इसके अनुसार आवश्यकता वाले स्कूलों व जिलों में शिक्षकों का तबादला किया जाएगा। ऐसे में अगर परस्पर तबादला पाने वाला शिक्षक, जहां आ रहा है। वहां पहले से शिक्षकों की संख्या बेहतर है तो सामान्य तबादले में वह फिर कहीं भेजा जा सकता है। हालांकि शासन ने स्पष्ट किया है कि तबादला स्वेच्छा से ही किया जाएगा

इसे भी पढ़ें: भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा, शहर की गलियों को राष्ट्रभक्ति से किया सराबोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *