Fraud: वैसे तो यूपीआई के आने के बार से एटीएम से पैसे निकालने का सिलसिला काफी कम हो गया है लेकिन अभी खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में एटीएम से पैसा निकालने के दौरान आपकी जरा सी लापरवाही आपके पूरे अकाउट को खाली करा सकती है. क्योंकि आजकल ठग पूरी तरह से लोगों पर नजरे बनाए हुए है, ज्यो ही आपसे जरा सी भी गलती हुई ठग उसका भरपूर फायदा उठा सकते है. ऐसे में चलिए जानते है पैसे निकालते बरतने वाले कुछ सावधानियों के बारे में…
Fraud: यहां बरते सावधानी
दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि एटीएम मशीन से पैसे निकालते वक्त लोगों का एटीएम कार्ड मशीन में ही फंस जाता है. ऐसे में लोग घबराकर वहां लिखे कुछ हुए कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल कर देते हैं, लेकिन यही पर आपको सावधानी बरतनी होती है. दरअसल, मशीन में आपका कार्ड फंसता नहीं बल्कि ठगों द्वारा फसाएं जाते है.
Fraud: इस नंबर पर कॉल करने से बचे
बता दें कि ठग कार्ड वाले पोर्ट में दूसरी मशीन लगा देते हैं और इसके बाद वहां कस्टमर केयर के जगह पर अपना नंबर चिपका देते है, जिससे बाद में जब आप शिकार होकर इन्हें कॉल करते हैं तो आप इनके जाल में फंस जाते हैं. ऐसे में आपको ध्यान देना होगा कि वहां नंबर किस तरीके से लिखा है. इसके साथ ही आम पेपर पर कोई नंबर लिखा हो तो उसपर आप भूलकर भी कॉल न करें.
Fraud: मशीन जरूर चेक करें
एटीएम से पैसे निकालने के लिए आप अंदर जाते ही सबसे पहले उसे अच्छी तरह से चेक कर लें. इसके साथ ही अपने आस-पास एक नजर घूमा लें और सरसरी निगाह से चेक कर लें कि कहीं कोई हिडन कैमरा तो नहीं लगा है. इसके अलावा आपको एटीएम कार्ड स्लॉट की भी जांच कर लेनी चाहिए क्योंकि कई बार बदमाश कार्ड स्लॉट के आस-पास कार्ड रीडर चिप लगा देते हैं, जो एटीएम कार्ड के डाटा और पिन कोड की जानकारी चुरा सकते हैं.
Fraud: किसी को भूलवश भी न दें एटीएम पिन और कार्ड
कई बार ऐसा होता है कि हम जल्दबाजी या इमरजेंसी में पैसे निकालने के लिए अपना एटीएम कार्ड और पिन अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को दे देते हैं.लेकिन आपको ऐसी गलती भूलकर भी नहीं करनी चाहिए. आजकल करीबी लोग ही फ्रॉड में शामिल हो रहें हैं, यदि आपको कभी अपना एटीएम कार्ड किसी को देना पड़ रहा है तो तुरंत कार्ड का पिन बदल लें और ट्रांजेक्शन पर नजर रखें. इसके अलावा आप पैसे निकालते वक्त किसी और की मदद लेने से भी बचे.
इसे भी पढ़े:-BCCI: टेस्ट सीरीज खेलने वाले प्लेयर्स के लिए खुशखबरी! मिल सकता है तोहफा, आईपीएल के बाद होगा फैसला