Gmail Shutdown: आज के समय में हर कोई गूगल के जीमेल का इस्तेमाल कर रहा है. साथ ही सभी ऑनलाइन कामों में जीमेल का इस्तेमाल किया जाता है. आपको बता दें कि इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ई-मेल ऐप है. Gmail का इस्तेमाल पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरीके से ही किया जाता है. दरअसल, गूगल कंपनी का जीमेल की ऐसी सर्विस भी है.
बता दें कि इस वक्त Gmail को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जिससे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है. हालांकि इस खबर के फैलने के बाद गूगल को खुद इस पर सफाई देनी पड़ी. ऐसे में आइए जानते है जीमेल के इन अपडेटों के बारे में…
Gmail Shutdown: बंद हो रहा Gmail?
दरअसल, कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि जल्द ही Gmail बंद (Gmail Shutdown) होने वाला है. किए गए दावों के मुताबिक, अगस्त 2024 तक Gmail को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएंगा, जिसके बाद आप जीमेल के माध्यम से किसी भी प्रकार की कोई इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Gmail के बंद होने के तमाम दावों के बीच एलन मस्क ने Xmail के आने की पुष्टि की. हालांकि इसके बावजूद भी लोगों को लग रहा है कि वास्तव में Gmail बंद होने जा रहा है, लेकिन यह दावा पूरी तरह के गलत है.
Gmail Shutdown: गूगल ने दी सफाई
गूगल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया. जिसमें कहा गया कि जीमेल बंद नही होने जा रहा है कि इसको लेकर किए जा रहे दावे बिल्कुल ही फेक है. जीमेल ने अपने पोस्ट में कहा है कि Gmail में यह टिकने के लिए है. आपको बता दें कि यह पूरा बखेड़ा जीमेल के एक फीचर के बंद होने को लेकर शुरू हुआ. दरअसल, गूगल जीमेल के बेसिक HTML वर्जन को बंद करने जा रहा है, जिसे आज के समय में कोई भी इस्तेमाल नहीं करता है. हालांकि इसकी घोषणा पिछले साल सितंबर 2023 में ही की जा चुकी है.
इसे भी पढ़े:-Ravidas Jayanti 2024: संत रविदास की जयंती पर पढ़ें उनके अनमोल विचार, जीवन में दिखाते हैं सही मार्ग