Apple को पीछेछोड़ Microsoft बनी दुनिया की सबसे मुल्यवान कंपनी, एआई की क्रांति से हो रहा फायदा

Microsoft: भले ही आईफोन निर्माता एप्पल का क्रेज पूरी दुनिया में छाया है, लेकिन आज के समय में माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) का नाम दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में है. आपको बता दें कि एक समय था, जब सबसे मूल्‍यवान कंपनी Apple हुआ करती थी. लेकिन अब इसके शेयरो में कुछ गिरावट आई है, जिसके कारण इसकी जगह माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने ली है.

Microsoft ने ली एप्‍पल की जगह

दरअसल, वर्ष 2024 की शुरुआत एप्पल के लिए उतना खास नहीं रहा. वर्ष की शुरुआत में ही एप्पल के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी. कंपनी के शेयरों में आई गिरावट के बाद कंपनी के एमकैप में भी नरमी देखने को मिली है. वहीं, अब एप्पल की जगह रेडमंड, वाशिंगटन में स्थित माइक्रोसॉफ्ट ने ले ली है. कंपनी के शेयरों में 1.6 प्रतिशत की तेजी आई. इसके बाद कंपनी के बाजार मूल्यांकन में 2.875 ट्रिलियन डॉलर जुड़ गए.

Microsoft एआई पर कर रहा काम

आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट द्वारा जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई पर काम कर रहा है. यही वजह है कि निवेशक इनके शेयर पर आकर्षित हुए है. ऐसे में अब माइक्रोसॉफ्ट का बाजार पूंजीकरण करीब 2.871 ट्रिलियन डॉलर हो गई है. यह एप्पल के एमकैप से लगभग 0.9 प्रतिशत अधिक है. साल 2021 के बाद पहली बार माइक्रोसॉफ्ट का एमकैप एप्पल से ज्यादा हुआ है.

Microsoft के शेयर

Apple का स्टॉक पिछले बंद के मुकाबले 3.3 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ. वहीं, माइक्रोसॉफ्ट के शेयर में 1.8 फीसदी की तेजी देखने को मिली. डीए डेविडसन के विश्लेषक गिल लूरिया ने कहा कि यह आश्चर्यचनक है कि माइक्रोसॉफ्ट एप्पल से आगे बढ़ गया है. Microsoft के स्टॉक में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी को जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की क्रांति से फायदा हो रहा है.

एप्‍पल के लिए बना चिंता का विषय

एप्पल के स्टॉक की गिरावट की वजह कमजोर रेटिंग है, जो की कंपनी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. स्‍टॉक में गिरावट का असर आईफोन की बिक्री पर भी पड़ेगा. सबसे ज्यादा प्रभाव  आईफोन के प्रमुख बाजार चीन में पड़ सकता है. बता दें कि 14 दिसंबर 2023 को एप्पल का एमकैप 3.081 ट्रिलियन डॉलर था. उस समय एप्पल दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी थी. साल 2023 के अंत में एप्पल के शेयर 48 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए थे.

इसे भी पढ़े:- National Youth Day 2024: कब है स्वामी विवेकानंद की जयंती? जानिए इसी दिन क्‍यों मनाया जाता है युवा दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *