WhatsApp में आया नया प्राइवेसी फीचर, जानें क्या‍ है खासियत

 WhatsApp Feature: इंस्‍टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्‍छी खबर है। दरअसल इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए एक नया प्राइवेसी फीचर फोन नंबर प्राइवेसी को रोल आउट कर दिया है, जो ग्रुप मेंबर्स से आपका फोन नंबर हाइड कर देता है। इस फीचर को व्हाट्सएप कम्युनिटी और ग्रुप मेंबर की प्राइवेसी को देखते हुए पेश किया गया है। इसकी जानकारी व्हाट्सएप फीचर ट्रैकर WABetainfo ने दी है।

 जानें नया प्राइवेसी फीचर

व्हाट्सएप के इस नए फीचर के जरिए किसी कम्युनिटी से जुड़ते समय यूजर का फोन नंबर सभी मेंबर्स से छिपाया जा सकता है। वर्तमान में, कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप में कम्युनिटी मेंबर्स की लिस्ट पहले से ही छिपी हुई है, लेकिन यदि कोई यूजर्स रिएक्शन के माध्यम से मैसेज के साथ बातचीत करता है, तो उसका फोन नंबर उजागर हो जाता है। नए प्राइवेसी फीचर के तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी मैसेज में रिएक्शन देने के बाद भी आपका फोन नंबर हाइड ही रहे। यानी अन्य कम्युनिटी यूजर्स आपका फोन नंबर नहीं देख सकेंगे।

बीटा यूजर्स के लिए जारी हुआ फीचर

कथित तौर पर “फोन नंबर प्राइवेसी” नामक फीचर को सभी एंड्रॉयड और आईओएस बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग एप ने आधिकारिक तौर पर यह खुलासा नहीं किया है कि वह सभी यूजर्स के लिए फोन नंबर प्राइवेसी फीचर को कब लाइव किया जाएगा। व्हाट्सएप फीचर ट्रैकर WABetainfo की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि यह सभी एंड्रॉयड और आईओएस बीटा टेस्टर्स के लिए क्रमशः एंड्रॉयड वर्जन 2.23.14.19 के लिए व्हाट्सएप बीटा और आईओएस के लिए आईओएस 23.14.0.70 बीटा वर्जन के साथ उपलब्ध है।

नए फीचर के तहत केवल कम्युनिटी मेंबर्स अपने नंबर को हाइड कर सकेंगे। ग्रुप एडमिन का नंबर हाइड नहीं किया जा सकेगा। बता दें कि व्हाट्सएप ने अभी तक आधिकारिक तौर पर फोन नंबर प्राइवेसी फीचर के रोलआउट की घोषणा नहीं की है। अंतिम रिलीज से पहले इसमें बदलाव हो सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *