Play Store से रिमूव किए जाएंगे ये ऐप, बिलिंग मानदंडों का कर रहे उल्लंघन; Google ले सकता है एक्‍शन

Play Store: Google के बिलिंग मानदंड़ों का सही तरीके से पालन न करने वाली कंपनियों को गूगल ने सख्‍त हिदायत दी है. दरअसल, गूगल ने शुक्रवार को कहा कि अच्‍छी तरह से स्थापित कंपनियों समेत कई कंपनियां उसके बिलिंग मानदंडों का उल्लंघन कर रही हैं. यदि इनके द्वारा जल्द ही इन नियमों का पालन करना शुरू नहीं किया जाता है तो इन पर कार्रवाई की जाएगी, जिसमें कोई संकोच नहीं किया जाएगा.

Play Store: ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी जानकारी

दरअसल Google ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी. ब्‍लॉग में स्पष्ट किया गया कि कुछ ऐसे भारतीय ऐप हैं जो लंबे समय में उसकी पॉलिसियों में मेल नहीं खा रहे हैं. इन ऐप्स में Matrimony.com और Info Edge आदि जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंफो एज के संस्थापक संजीव बिखचंदानी ने गूगल से नोटिस मिलने की पुष्टि की है. उन्‍होंने कहा कि कंपनी प्ले स्टोर नीतियों का अनुपालन कर रही है.

Play Store: गूगल ने व्‍यक्‍त किया खेद

Google का कहना है कि फिलहाल में उसके पास गूगल प्ले का इस्‍तेमाल करने वाले 2,00,000 से अधिक भारतीय डेवलपर हैं जो हमारी नीतियों का पालन करते हैं.  ऐसे में हम सुनिश्चित कर पाते हैं कि हमारा प्लेटफॉर्म पूरी तरह से सुरक्षित है. वहीं, Google ने इस बात के लिए खेद व्‍यक्‍त किया है कि ये डेवलपर्स अन्य ऐप स्टोर की भुगतान नीतियों का अनुपालन करते हैं.

Play Store: रिमूव किए जा सकते हैं ये ऐप

हालांकि गूगल ने कहा है कि पहले से स्‍थापित 10 कंपनियां है जो पेमेंट टर्म एंड कंडीशन को पूरा नहीं कर रही हैं. यदि आगे भी ऐसा ही रहता है कि इन्हें प्ले स्टोर से रिमूव किया जा सकता है.

ये भी पढ़े:- Women’s Day Quotes: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इन संदेशों के जरिए दें अपनों को बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *