Railway: रेलवे प्रशासन ने शुक्रवार को बैजनाथ धाम यात्रा को लेकर कई ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर दी है। सावन में द्वादश ज्योर्तिलिंग में शामिल बैजनाथ धाम के लिए हर सोमवार स्पेशल ट्रेन चलेगी। कानपुर के गोविंदपुरी से सिराथू, भरवारी, प्रयागराज जंक्शन के रास्ते स्पेशल ट्रेन, जसीडीह होते हुए आसनसोल तक चलेगी।
सावन में हजारों कांवड़िये भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए पहुंचते हैं। उनकी सुविधा के लिए इस ट्रेन का संचालन प्रत्येक सोमवार 14 जुलाई से 11 अगस्त तक गोविंदपुरी से और वापसी में आसनसोल से प्रत्येक मंगलवार 15 जुलाई से 12 अगस्त तक होगा।
ट्रेनों की समय सारणी
गोविंदपुरी से (गाड़ी संख्या 04158) सुबह 8:15 बजे चलकर पूर्वाह्न 11:40-11:45 बजे प्रयागराज जंक्शन एवं अगली सुबह 4:01-4:11 बजे जसीडीह और सुबह 6:30 बजे आसनसोल पहुंच जाएगी।
इसी तरह आसनसोल से 04157 प्रत्येक मंगलवार सुबह 7:45 बजे चलकर सुबह 9:45-9:55 बजे जसीडीह एवं अगले दिन तड़के 3:55-4:00 बजे प्रयागराज जंक्शन और सुबह 8:40 बजे गोविंदपुरी पहुंच जाएगी। एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि 20 कोच की इस ट्रेन में 18 जनरल कोच एवं दो एसएलआर के कोच रहेंगे।
लखनऊ से प्रयागराज तक की सभी ट्रेन समय सारणी
लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया, दोनों ही ट्रेनों में जल्द ही एसी चेयरकार का एक-एक और कोच जोड़ा जाएगा। संगम नगरी से प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस और लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्री सुविधा के मद्देनजर एसी चेयरकार का एक-एक कोच बढ़ाया जाएगा। दोनों ही ट्रेनों में वर्तमान में एसी चेयरकार का एक-एक कोच ही है।
प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन से 14 कोच की गंगा गोमती ट्रेन की रवानगी सुबह 5:40 बजे होती है, जो सुबह 9:55 बजे लखनऊ पहुंचती है। इसी तरह लखनऊ से शाम 6:15 बजे चलकर रात 10:25 बजे संगम स्टेशन पहुंच जाती है।
वहीं, 13 कोच की इंटरसिटी की रवानगी प्रयागराज संगम से दोपहर 3:20 बजे चलकर शाम 7:35 बजे लखनऊ एवं वापसी में लखनऊ से सुबह 7:35 बजे रवाना होकर 11:45 बजे ट्रेन प्रयागराज संगम पहुंचती है।
कांवड़ यात्रा स्पेशल ट्रेन
दिल्ली एनसीआर से हरिद्वार के लिए कांवड यात्रा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। ये ट्रेन सावन के हर सोमवार को चलाई जाएगी। दो कांवड़ यात्रा स्पेशल ट्रेन दिल्ली से शामली होकर हरिद्वार के लिए 11 से 25 जुलाई तक चलाई जाएगी। पूरे मार्ग में सुरक्षा और सेवा सुविधा
महाकाल एक्सप्रेस
महाकाल एक्सप्रेस वाराणसी से उज्जैन तक चलती है। यह ट्रेन शिव की नगरी काशी यानी वाराणसी जंक्शन से होते हुए इलाहाबाद, कानपुर, झांसी होते हुए उज्जैन पहुंचाएगी। ये ट्रेन मंगलवार और गुरुवार को चलती है। प्राइवेट ट्रेन जो IRCTC के माध्यम से चलती है। ट्रेन के थर्ड एसी का किराया लगभग 1340 रुपये है।
इसे भी पढ़ें:-Delhi: रामलीला के लिए मुफ्त मैदान और बिजली की मांग, BJP सांसद ने CM रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी