HPPSC PT Admit Card: एचपीपीएससी पर्सनालिटी टेस्‍ट का एडमिट कार्ड जारी, इस तरह करें डाउनलोड

HPPSC PT Admit Card: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा व्यक्तित्व परीक्षण (HPPSC personality test) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. योग्‍य कैंडिडेट्स अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट hppsconline.hp.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. व्यक्तित्व परीक्षण का आयोजन 4 से 6 मार्च, 2024 तक होगा.

आयोग ने 8 फरवरी, 2024 को हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित किया था. एचपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में कुल 227 अभ्‍यर्थी मुख्य लिखित परीक्षा के लिए योग्य हुए, जिनमें से 216 अभ्‍यर्थी सभी पेपरों में उपस्थित हुए.

इनकी मदद से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

एचपीपीएससी मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाया गया है. व्यक्तित्व परीक्षण के लिए एचपीपीएससी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा.

आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे सत्यापन फॉर्म और दिए गए निर्देशों के साथ ई-कॉल लेटर डाउनलोड करें और उक्त ई-कॉल लेटर में बताई गई तारीख और समय पर व्यक्तित्व परीक्षण के लिए रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर विजिट करें.
  • होमपेज पर, “Press Note – Regarding e-Call letters for personality tests of the HP Administrative Service Competitive Examination-2023” लिंक पर क्लिक करें.  
  • आधिकारिक प्रेस नोट की एक पीडीएफ स्क्रीन पर ओपेन हो जाएगी.
  • प्रेस नोट में दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नई विंडो ओपेन होगी, लॉगिन विवरण भरकर सबमिट करें.
  • एचपीपीएससी कॉल लेटर 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और भविष्‍य की संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें.

ये भी पढ़ें :- जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज ने ली समाधि, पीएम मोदी बोले- उनके अमूल्य योगदान को पीढ़ियां रखेंगी याद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *