‘आज से नए युग का शुभारंभ हुआ’, राम मंदिर के ध्वजारोहण कार्यक्रम में बोले सीएम योगी

Ayodhya: अयोध्या में आज पीएम मोदी ने राम मंदिर में ध्वजारोहण किया. इस दौरान उनके साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में देशभर से कई हस्तियां और आम जनता शामिल हुई. इसके साथ ही अयोध्या को फूलों से सजाया गया है. अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि पिछले 500 सालों में साम्राज्य और पीढ़ियां बदल गईं. सिर्फ़ एक चीज़ जो नहीं बदली, वह आस्था थी.

एक नए युग की शुरुआत: सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि जब RSS को लीडरशिप मिली, तो सिर्फ़ एक नारा था, ‘राम लला हम आएंगे. मंदिर वहीं बनाएंगे. लाठी गोली खाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे” उन्होंने कहा- भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर पर ध्वजारोहण एक यज्ञ की पूर्णाहुति नहीं, बल्कि एक नए युग की शुरुआत है. मैं इस मौके पर राम भक्तों की ओर से PM मोदी को धन्यवाद देता हूं. आज वास्तविक रूप में अशोक जी (अशोक सिंघल), संत परमहंस चंद्र दास, आदरणीय डालमिया जी की आत्मा को शांति मिली होगी. आज मंदिर की शास्त्रीय प्रक्रिया पूर्ण हो गई. 

ध्वजारोहण एक यज्ञ की पूर्णाहुति नहीं- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- “अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर पर ध्वजारोहण एक यज्ञ की पूर्णाहुति नहीं बल्कि एक नए युग का शुभारंभ है. इस अवसर पर मैं प्रधानमंत्री मोदी और RSS सरसंघचालक मोहन भागवत का उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश वासियों की ओर से हृदय से अभिनंदन करता हूं.”

भगवा झंडा अखंडता, सच्चाई, न्याय और ‘राष्ट्र धर्म’ का प्रतीक- योगी

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, ” यह भव्य मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की आस्था और स्वाभिमान का प्रतीक है. मैं इसके लिए अपना बलिदान देने वाले सभी ‘कर्मयोगियों’ को बधाई देता हूं. यह झंडा इस बात का सबूत है कि धर्म की ज्योति अमर है और राम राज्य के सिद्धांत कालातीत हैं. जब 2014 में PM मोदी प्रधानमंत्री बने, तो करोड़ों भारतीयों के दिलों में जो आस्था जगी थी, वह अब इस भव्य राम मंदिर के रूप में प्रतीक है. यह भगवा झंडा धर्म, अखंडता, सच्चाई, न्याय और ‘राष्ट्र धर्म’ का प्रतीक है.

‘आज का दिन राष्ट्र गौरव का दिन है’

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी की नेतृत्व में अयोध्या उत्सवों की वैश्विक राजधानी बन रही है. यहां हर दिशा में राम राज की स्थापना की दिव्य अनुभूति हो रही है. आज राम नगरी आस्था व आधुनिकता के नए युग में प्रवेश कर चुकी है. आज हर प्रकार की सुविधा अयोध्या धाम में है. नई अयोध्या का दर्शन हम सबको देखने को मिल रहा है. आज का दिन हम सबके लिए आत्म गौरव और राष्ट्र गौरव का दिन है. 

इसे भी पढ़ें:-बिहार बनेगा न्यू टेक हब, AI मिशन की स्थापना, चीनी मिल को बढ़ावा, कैबिनेट की पहली बैठक में बड़े फैसले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *