Ayodhya Deepotsav 2024: शाम छह बजें से तीन घंटे तक जगमगाएंगे राम मंदिर के दीप, की गई सुरक्षा की अपील

Ayodhya Deepotsav 2024: अयोध्‍या में राम मंदिर परिसर को दीपोत्सव के लिए सात जोन में बांटा गया है, जिसके प्रत्‍येक जोन में सौ- सौ की कतार या विशेष आकृति का स्केच तैयार कर दीप सज्जित किए जाएंगे. यहां दीपोत्सव के अगले दिन दीपावली पर भी विशेष दीप जलाएं जाएंगे. दीपोत्सव के दिन यानी बुधवार को 51 हजार दीप बिछाये जाएंगे, जो शाम छह बजे से जलना प्रारंभ हो जाएगा.

बता दें कि ये दीप तीन घंटे तक अनवरत जलते रहेंगे. वहीं, तीन सौ स्वयंसेवक बुधवार को ही रंगोली सजाएंगे. यात्री सुविधा केंद्र, कीर्तन मंडप, यज्ञशाला, दान काउंटर के सामने, कुबेर टीला व गेट नंबर 11 के सामने स्थित पुराने पीएसी आवास के सामने सभी जोनों के केंद्र हैं.

कहां जलाएं जाएंगे कौन से दीप

स्वयंसेवकों को दीप व इससे जुड़ी सामग्री दीपक, बत्ती, तेल-डिब्बा, माचिस, मोमबत्ती यहीं से वितरित की जाएगी. इसके बाद आवंटित क्षेत्र में स्वयंसेवक चार बजे से दीप सजाने की जगहों पर स्केच तैयार करना प्रारंभ करेंगे. इसके बाद यह भी निर्धारित किया जाएगा कि कहां मोम के दीपक रखे जाएंगे और कहां घी के.

सभी से सावधानी बरतने का अपील

इसके अलावा, गर्भगृह में शीशे से कवर्ड दो सौ दीप प्रज्वलित किए जाएंगे. राम मंदिर के सभी मंडपों में फूलों की चित्ताकर्षक रंगोली बनाई जाएगी. वहीं, मंदिर में एक दीपावली कंट्रोल रूम बनाया गया है. इस दौरान ट्रस्टी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि दीपोत्सव पूरे उल्लास से मनाया जा रहा है. साथ ही सभी से सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है. वहीं, विद्युत सुरक्षा सजावट में बिजली के तार खुले न रखने व प्रत्येक दशा में लूज पाइप या टेपिंग करके रखने को कहा गया है. इसके अलावा, अन्य सावधानी बरतने का भी आग्रह किया गया है.

इसे भी पढें:- Chhoti Diwali 2024: छोटी दिवाली पर दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजें ये शुभकामना संदेश…


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *