Chhoti Diwali 2024: छोटी दिवाली पर जलाना चाहिए कितने दिये? जानिए क्‍या है इसके नियम

Chhoti Diwali 2024: छोटी दिवाली का त्यौहार दीपावली से एक दिन पहले मनाया जाता है, जो इस साल 30 अक्टूबर को मनाई जा रही है. इस दिन भी दिवाली की तरह ही दीये जलाए जाते हैं लेकिन इसकी सीमित संख्या होती है. इस दिन भगवान कृष्ण और यम देवता की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि इस दिन यम देव के नाम पर दीया जलाने से अकाल मृत्यु का खतरा टल जाता है. ऐसे में चलिए जानते है कि छोटी दिवाली के दिन कितन दीये जलाने चाहिए और इसके नियम क्या है…

छोटी दिवाली पर कितने दीये जलाएं?

हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली का पर्व मनाया जाता है. इसे नरक चतुर्दशी और नरक चौदस के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन 14 दिये जलाने का विधान है. इन 14 दीपकों की संख्या घर के मंदिर के आगे जलने वाले दीये से अलग होती है.

छोटी दिवाली के दिन इन नियमों का करें पालन

बता दें कि छोटी दिवाली के दिन सबसे पहले अपने इष्ट देव या घर में स्थापित देवी-देवता के आगे घी का दीपक जलाएं. इसके बाद एक दीया यम देव के नाम से जलाया जाता है. जबकि दूसरा दीया मां काली के नाम, तीसरा दीया भगवान कृष्ण के नाम, चौथा, पांचवां दीया घर के मुख्य द्वार और घर की पूर्व दिशा में, किचन, छत, सीढ़ियों के पास सरसों तेल वाला दीया जलाना भी जरूरी है. छोटी दिवाली के दिन घर के मुख्य द्वार, बाहर, चौराहे और खाली स्थान पर भी दीया रखा जाता है.

वहीं, दक्षिण दिशा यम देव की मानी जाती है, ऐसे में छोटी दिवाली के दिन इस दिशा को साफ-सुथरा रखें. दक्षिण दिशा में यम देव के नाम का दीया जलाया जाता है. वहीं, इस बात का खास ध्यान रखें कि छोटी दिवाली के दिन ऐसी जगह दीया रखें जहां किसी के पैर न लगें. इसके अलावा, वहीं यम का दीपक दरवाजे या घर के बाहर रखकर ही जलाना चाहिए.

Chhoti Diwali 2024: पूजा मुहूर्त
  • कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि आरंभ- 30 अक्टूबर 2024 को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट से
  • कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि समाप्त- 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट पर 
  • छोटी दिवाली 2024 तिथि- 30 अक्टूबर
  • छोटी दिवाली पर पूजा शुभ मुहूर्त-  30 अक्टूबर 2024 को शाम 6 बजकर 49 मिनट से लेकर 7 बजकर 43 मिनट तक

इसे भी पढें:-Chhoti Diwali 2024: छोटी दिवाली पर दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजें ये शुभकामना संदेश…

 

		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *