Lok Sabha Chunav 2024: दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव यानी भारत का लोकसभा चुनाव का आज आखिरी दिन है. सात चरणों में आयोजित लोकसभा चुनाव के छह चरणों का मतदान हो चुका है और आज सातवें चरण का मतदान किया जा रहा है. चलिए जानते है कि यूपी में दोपहर 3 बजे तक कितना प्रतिशत मतदान हो चुका है.
दोपहर 3 बजे तक का जिलेवार मतदान प्रतिशत
बलिया 43.54 प्रतिशत
बांसगांव 43.71 प्रतिशत
चंदौली 51.27 प्रतिशत
देवरिया 47.32 प्रतिशत
गाजीपुर 46.13 प्रतिशत
घोसी 44.82 प्रतिशत
गोरखपुर 44.69 प्रतिशत
कुशीनगर 48.33 प्रतिशत
महराजगंज 51.16 प्रतिशत
मिर्जापुर 48.81 प्रतिशत
रॉबर्ट्सगंज 47.15 फीसदी
सलेमपुर 43.48 प्रतिशत
वाराणसी 48.38 प्रतिशत
किस राज्य के कितने सीटों पर हो रहा मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें यानी आखिरी चरण कुल 8 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होने है. जिसमें उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, बिहार की 8, ओडिशा की 6, झारखंड की 3, हिमाचल प्रदेश की 4, पश्चिम बंगाल की 9 और चंडीगढ़ की 1 सीट शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें:-लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 1 बजे तक 40.09 फीसदी हुई वोटिंग, बंगाल में तेजी तो बिहार में दिखी सुस्ती