यूपी में भीषण गर्मी का प्रकोप, बाराबंकी में दरोगा सहित चार की मौत

UP News: उत्तर भारत सहित उत्‍तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है. भीषण गर्मी और हीटवेव से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. अब राज्य के बाराबंकी जिले में एक जून को गर्मी से दरोगा समेत चार लोगों की मरने की खबर है. हालांकि, अभी इनके मरने का कारण गर्मी है, इस बाद की पुष्टि नहीं की गई है. जानकारी के अनुसार, रामनगर में पीआरवी दरोगा एक किलोमीटर तक पैदल चले. पैदल चलने के कारण उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. आनन-फानन में उन्‍हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.

वहीं एक युवक बाराबंकी रेलवे स्टेशन के बाहर पैदल चल रहा था. पैदल चलने के दौरान वह अचानक से मुंह के बल नीचे गिर गया और बेहोश हो गया. युवक को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया.

 सामान लेकर जाते हुए गिरा शख्स

बिशुनपुर में एक व्‍यक्ति कंधे पर कुछ सामान लेकर जा रहा था. अचानकर वह गिरा, बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई. मौत के बाद अभी शख्स की पहचान नहीं की जा सकी है. हैदरगढ़ में बछरवा के कनवा गांव में युवक धूप में पैदल जा रहा था. वह अचानक गिर गया और उसकी मौत हो गई. युवक के घरवालों को सूचना के बाद शव सौंप दिया गया. पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप है. डॉक्टरों ने गर्मी से बचाव के लिए बहुत से उपाय बता रहे हैं, जिनमें काफी देर तक रखे हुए खाने न खाने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें :- Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान जारी, जानिए सुबह नौ बजे तक कितने फीसदी हुई वोटिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *