Mahakumbh: आज फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है, इस दिन महाशिवरात्रि होने के साथ ही महाकुंभ का आखिरी बड़ा स्नान है. ऐसे में देश के कोने-कोने से लोग प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में पहुंच रहे हैं. 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में मंगलवार तक 64.6 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं. वहीं, वुधवार को भी अब तक 41.11 लाख लोग त्रिवेणी में डुबकी लगा चुके है.
इस दौरान प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ के अंतिम स्नान में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की जा रही है. दरअसल, महाशिवरात्रि का दिन शिवभक्तों के लिए बेहद खास होता है. कहा जाता है कि इसी दिन भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था.
इसें भी पढें:-Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर अपनी राशि के अनुसार करें इन मंत्रो का जाप, बरसेगी भोलेनाथ की कृपा