Mukhtar Ansari Death : यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई. हाल ही के दिनों में भले ही मुख्तार को पेट दर्द की शिकायत रही हो और वह खाने में जहर देने का आरोप लगाता रहा हो, लेकिन उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. फिलहाल थोड़ी ही देर में परिवार के सामने उनका पोस्टमार्टम होगा. इसके बाद करीब दो बजे मुख्तार का शव उनके बेटे उमर अंसारी को सौंपा जाएगा.
वहीं, मुख्तार अंसारी के मौत के बाद गाजीपुर, मऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश हाई अलर्ट पर है. पुलिस ने सभी जिलों में पहरा बढ़ा दिया है. दरअसल बांदा जेल में अचानक मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज इलाज ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
Mukhtar Ansari Death : बांदा जेल में बिगड़ी तबीयत
दरअसल, बांदा जेल में अचानक मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज इलाज ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हालांकि जेल सूत्रों के मुताबिक मुख्तार को हार्ट अटैक कारागार में जांच के दौरान पड़ा था. इसके बाद ही आनन फानन अधिकारियों की टीम ने एंबुलेंस बुलवाकर उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जहां करीब एक घंटे तक मुख्तार जिंदगी और मौत से जूझता रहा.
Mukhtar Ansari Death : एक घंटे बाद की गई मौत की पुष्टि
जानकारी के अनुसार, रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास उसकी मौत हो चुकी थी, लेकिन इसकी पुष्टि तकरीबन एक घंटे बाद साढ़े दस बजे तब की गई, जब मेडिकल कॉलेज को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया. इससे दो दिन पहले मेडिकल कॉलेज से आने के बाद मुख्तार ने खाना-पीना न के बराबर कर दिया था. बुधवार तक उसने सिर्फ कुछ फल ही खाए थे. जेल सूत्रों के मुताबिक गुरुवार दोपहर से उसकी तबीयत दोबारा बिगड़ने लगी थी. सूचना मिलते ही जिला अस्पताल के तीन डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंच कर उसकी सेहत की जांच की थी. गुरुवार को मुख्तार ने केवल थोड़ी सी खिचड़ी ही खाई थी.
इसे भी पढ़े:- Arvind Kejriwal को कोर्ट से नहीं मिली राहत, 1 अप्रैल तक बढ़ी ED रिमांड