पखारे पैर, लगाया तिलक…CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया कन्‍या पूजन

Ramnavmi 2025: आज रामनवमी और चैत्र नवरात्र के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया. इस खास मौके पर उन्‍होंने पहले मंदिर स्थित शक्तिपीठ में मां महागौरी की पूजा अर्चना की. फिर नवरात्री की नवमी तिथि की शुभ मुहूर्त पर कन्या पूजन किया.


इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने देवी स्वरूप कन्याओं के पहले पांव पखारे फिर माथे पर तिलक लगाया, कन्याओं को चुनरी ओढ़ाई और फिर पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इसके बाद सभी कन्याओं को भोजन कराया और दक्षिणा प्रदान किया. सीएम योगी के इस कन्या पूजन का वीडिया सामने आया है, जिसमें वो गोरखनाथ पीठ की परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे हैं.

गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन

आपको बता दें कि चैत्र नवरात्र के पहले दिन से ही गोरखनाथ मंदिर में देवी आदिशक्ति भगवती के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना की गई. हर साल यहां नवरात्र पर विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. शनिवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने नवरात्र की अष्टमी तिथि पर रात में मां महागौरी की आराधना की फिर नवमी तिथी कन्या पूजन कर मातृशक्ति को नमन किया.

इसे भी पढें:- Ram Navami: देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा रामनवमी का पर्व, राष्‍ट्रपति मुर्मू-पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *