UP: छांगुर बाबा के 14 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, एसटीएफ के हिरासत में सोहराब  

UP : अवैध धर्मांतरण के आरोप में एटीएस की ओर से गिरफ्तार किए गए जमालुद्दीन उर्फ छांगुर मामले में प्रवर्तन निदेशालय 14 ठिकानों पर तलाशी ले रहा है, जांच के मुताबिक जिनमें से 12 उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के उतरौला में और दो मुंबई में हैं. जानकारी देते हुए बता दें कि आज सुबह 5 बजे तलाशी शुरू हुई.

मनी लांड्रिंग के साथ ही विदेशी फंड की जांच

ऐसे में मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि अवैध धर्मांतरण के आरोपी छांगुर के ठिकानों की पड़ताल कुछ समय पहले से ही शुरू हो गई. जानकारी के मुताबिक, पुलिस के जारी बयान में कहा गया है कि उतरौला में बने छांगुर के प्रतिष्ठान का ताला खुलवा कर जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही दूसरे जिलों और प्रदेशों में ठिकानों की छानबीन भी हो रही है और जांच के दौरान ईडी छांगुर मामले में मनी लांड्रिंग के साथ ही विदेशी फंड की जांच कर रही है.

छांगुर के भतीजे को उठाया 

जानकारी देते हुए बता दें कि  उतरौला में एसटीएफ की टीम रात करीब 11 बजे उतरौला बस अड्डा रोड पर पहुंची. वहां पहुंचने के बाद एसटीएफ की टीम ने एक बैंक के सामने खड़ी बाइक पर बैठे एक युवक से पूछताछ की और फिर उसे बैठा लिया. पूछताछ के कुछ समय बाद पता चचला कि उन्‍होंने छांगुर के भतीजे सोहराब को हिरासत में लिया है और इस पर आजमगढ़ में धर्मांतरण कराने का आरोप है.

बयान न बदलने पर दी हत्या की धमकी

ऐसे में इस अवैध धर्मांतरण के मामले को लेकर छांगुर के बयान न बदलने पर एटीएस के गवाह हरजीत कश्यप पर हमला कर दिया और बुरी तरह से पीटने के बाद हत्या की धमकी भी दी. बता दें कि पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही ग्राम रसूलाबाद निवासी हरजीत एटीएस के गवाह हैं.

योगी सरकार जाने के बाद सबक सिखाएंगें

अपने बयान के मुताबिक, उनका कहना है कि छांगुर पर जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है और इसी बात को लेकर हरजीत से छांगुर के गुर्गों रियाज, कमालुद्दीन व नव्वाब ने मारपीट की. हरजीत के अनुसार उन्हें धमकाया गया कि रसूलाबाद गांव पाकिस्तान है और कहा कि योगी सरकार कब तक रहेगी, यह सरकार जाने के बाद तुम्हें सबक सिखाया जाएगा.

पुलिस ने की कार्रवाई

ऐेसे में पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. इसके साथ ही हरजीत ने बताया कि वह सात जुलाई को दवा लेने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैड़ास बुजुर्ग जा रहे थे और वहां उतरौला चौराहा डुमरियागंज रोड पर पहले से खड़े रियाज, कमालुद्दीन व नव्वाब ने रोक लिया और मारने लगे.

24 घंटे की दी मोहलत

इस दौरान पिटाई करते हुए उन्‍होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर लखनऊ जाकर बयान बदलो. नहीं तो छांगुर के खिलाफ आवाज उठाने वालों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. इस मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक उतरौला कोतवाली अवधेश राज सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

  इसे भी पढ़ें :- 21 जुलाई से मॉनसून सत्र शुरू…,केन्द्र सरकार ला सकती है ये 8 नए बिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *