UP budget session: उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र मंगलवार से शुरू हो गया है. बजट सत्र शुरू होते ही राज्यपाल के अभिभाषण के समय विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. वहीं, सत्र के शुरू होने से पहले ही सीएम योगी ने विपक्ष को नसीहत दी और कहा कि सदन को सुचारु चलाने की जिम्मेदारी विपक्ष की भी है, आपके सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे.
सीएम योगी ने बजट सत्र से पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि वो हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि सदन में चर्चा के एक एक मंच बनना चाहिए, विपक्ष अपनी हताशा और निराशा में चर्चा से भागता रहता है. ऐसे में विपक्ष को चर्चा के लिए आगे आना चाहिए.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही ये बात
सीएम योगी ने कहा कि आज से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो रही है. राज्यपाल अभिभाषण देंगी और बुधवार से राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा भी होगी. जबकि 20 फरवरी को सदन में उत्तर प्रदेश का वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया जाएगा.
बता दें कि यूपी का बजट सत्र 18 फरवरी से 5 मार्च तक प्रस्तावित किया गया है. यूपी के इतिहास में ऐसे बहुत कम अवसर आए हैं जब इतने लंबे समय तक सत्र आहूत किया गया हो. सीएम योगी ने कहा कि पिछले करीब 8 वर्षों में डबल इंजन वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार ने उत्तर प्रदेश के विकास के जो मानक स्थापित किए हैं, वे अभूतपूर्व हैं, जिसकी एक झलक अभिभाषण के साथ-साथ सदन के अंदर चर्चाओं के जरिए भी देखने को मिलती है…
उन्होंने कहा कि स्वाभाविक रूप से हताश और निराश विपक्ष इन मुद्दों पर चर्चा करने से भागने की कोशिश करता है और इसमें बाधाएं खड़ी करने की कोशिश करता है. सीएम ने कहा कि सदन की कार्यवाही में विपक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण है। अगर विपक्ष सार्थक चर्चा को आगे बढ़ाने में मदद करता है, तो मेरा अनुमान है कि यह सत्र बहुत अच्छा हो सकता है…”
इसे भी पढें:-PM Modi करेंगे विश्व के दूसरे सबसे ऊंचे ट्रेक जनकताल का शिलान्यास, पर्यटन के खुलेंगे नए आयाम