UP IPS Transfer: इन दिनों यूपी सरकार लगातार एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. ऐसे में एक बार फिर उत्तर प्रदेश में तबादले की लिस्ट जारी की गई है. इस नए लिस्ट के तहत अब 7 आईपीएस (IPS) अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है, जिसमें IPS बबलू कुमार को जॉइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) लखनऊ नियुक्त किया गया है. ऐसे में चलिए जानते है और किसे कहां की पोस्टिंग मिली है.
किसका कहां हुआ ट्रांसफर
- उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ बनाया गया है. इससे पहले वह पुलिस महानिरीक्षक आर्थिक अपराध के पद पर कार्यरत थे.
- विनोद कुमार सिंह को अपर पुलिस आयुक्त अपराध कमिश्नरेट कानपुर नगर बनाया गया है. पहले वह पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ के पद पर थे.
- अमित वर्मा को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध लखनऊ बनाया गया है. इससे पहले वह संयुक्त पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) लखनऊ के पद पर थे.
- बबलू कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था पुलिस कमिश्नरेट बनाया गया इसके पहले वह संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय पुलिस कमिश्नरेट थे.
- प्रदीप कुमार को पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी बनाया गया. इसके पहले वह पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ पर तैनात थे.
- एसम कासिम आबिदी को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर बनाया गया है इसके पहले वह पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान उत्तर प्रदेश लखनऊ में कार्यरत थे.
- मनोज कुमार अवस्थी को पुलिस अधीक्षक कानून एवं व्यवस्था पुलिस महानिदेशक लखनऊ बनाया गया है. इसके पहले वह पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शाहजहांपुर थे.
इसे भी पढें:-वाराणसी में मिलेगा ट्रैफिक से छुटकारा, 2 फ्लाईओवर और फोरलेन सड़क का होगा निर्माण, शासन ने 476 करोड़ के बजट को दी मंजूरी