UP Lok Sabha Chunav Result 2024: वाराणसी समेत पूर्वांचल की 13 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना की जा रही है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार जीत हासिल कर सांसद बने है. बता दें कि यूपी की हॉट सीट वाराणसी पर पूरे देशभर की नजरें टिकी हुई थीं. परिणाम आने के बाद भाजपाईयों में जश्न का माहौल है.
पीएम मोदी तीसरी बार बने काशी के सांसद
आपको बता दें कि वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी 1,52,513 वोट पाकर तीसरी बार वाराणसी से सांसद बने. पीएम मोदी के जीत का जश्न पूरे वाराणसी में मनाया जा रहा है. भाजपा के कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं.
चंदौली से सपा प्रत्याशी की जीत
वहीं, चंदौली लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की. जीतने के बाद वीरेंद्र सिंह व उनके समर्थकों ने विजय निशान दिखाते हुए तस्वीरें खिंचवाईं. बता दें कि यहां उनके टक्कर में भाजपा से केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय चुनावी मैदान में उतरे थे.
मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल लगातार तीसरी बार बनीं सांसद
बात करें मिर्जापुर लोकसभा सीट की, तो यहां अपना दल-एस की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने तीसरी बार जीत दर्ज किया है. अनुप्रिया पटेल की जीत के बाद समर्थकों में काफी उत्साह का माहौल नजर आ रहा है.
भदोही में भाजपा की जीत
वहीं, भदोही में भाजपा उम्मीदवार डॉ. विनोद बिंद ने 48,082 वोट प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी पूर्व मुख्यमंत्री पंडित कमलापति त्रिपाठी के प्रपौत्र टीएमसी प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी को 44 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है. बता दें किे ललितेश को 413708 वोट, बसपा के हरिशंकर सिंह चौहान को 154207 वोट मिले हैं.
गाजीपुर से अफजाल अंसारी जीते
जबकि गाजीपुर लोकसभा सीट से अफजाल अंसारी लगातार दूसरी बार सांसद बने हैं. हालांकि इससे पहले वे बसपा के टिकट पर सांसद बने थे और इस बार वे सपा के टिकट पर चुनाव जीते हैं. बता दें कि अफजाल अंसारी 124266 वोटों से विजयी हुए है.
इसे भी पढ़ें:- UP Lok Sabha Chunav: खीरी-अमेठी में भाजपा को बड़ा झटका, स्मृति ईरानी पीछे, तो केएल शर्मा 1,04,809 वोटों से चल रहे आगे