Up news: बाराबंकी जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया. जैदपुर थाना क्षेत्र के हरख चौराहे के पास हैदरगढ़ मार्ग पर सवारियों से भरी अनुबंधित रोडवेज बस पर अचानक एक विशालकाय गूलर का पेड़ गिर गया. इस सड़क हादसे में चार महिलाओं और बस चालक समेत कुल पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
हादसे का दर्दनाक दृश्य
यह हादसा जैदपुर थाना क्षेत्र के हरख चौराहे के पास सुबह करीब 10:30 बजे हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस अपनी सामान्य रफ्तार से जा रही थी, तभी तेज हवाओं और बारिश के बीच सड़क किनारे खड़ा पुराना गूलर का पेड़ अचानक जड़ों से उखड़कर बस पर आ गिरा. पेड़ का वजन इतना था कि बस की छत और खिड़कियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, और कुछ यात्री अंदर ही फंस गए. पेड़ गिरते ही बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और पुलिस व बचाव दल को सूचना दी.
यात्री खिड़की से कूदकर बाहर निकले
घटना के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई. कई यात्री खिड़की से कूदकर बाहर निकले, जबकि आगे की सीटों पर बैठे लोग बुरी तरह फंस गए. ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस व वन विभाग को सूचना दी. बारिश और सड़क पर पानी भरने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में देरी हुई.
वन विभाग के टीम ने ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला
मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से पेड़ को काटने का काम शुरू किया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया. हादसे के समय बस में लगभग 40 यात्री सवार थे. घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मृतकों की पहचान
मृतकों में शहर के मोहल्ला गुलरिया गार्दा निवासी शिक्षा मेहरोत्रा (53) की पहचान हो चुकी है, जबकि तीन अन्य महिलाओं की उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है. बस चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संज्ञान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बाराबंकी सड़क हादसे का संज्ञान लिया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए. साथ ही मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.
इसे भी पढ़ें:-सांसद रवि किशन का बड़ा कदम, उड्डयन मंत्री से की गोरखपुर एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक ILS सिस्टम की मांग