UP News: उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में चल रही शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया के तहत 5378 शिक्षकों का तबादला हुआ है. बेसिक शिक्षा परिषद ने रक्षाबंधन से एक दिन पहले परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को तबादले का तोहफा दिया है. हालांकि जिन विद्यालयों का विलय निरस्त किया गया है, वहां के शिक्षक अपनी मूल जगह पर ही काम करेंगे.
शिक्षकों को 16 तक करना होगा जॉइन
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि शुक्रवार देर शाम 5378 शिक्षकों का तबादला जारी कर दिया गया है. इसकी सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. उन्होंने बताया की सभी बीएसए को निर्देश दिए गए हैं कि तबादला पाए शिक्षकों को 16 अगस्त तक संबंधित विद्यालय में जॉइन कराना सुनिश्चित करें ताकि पठन-पाठन की प्रक्रिया को व्यवस्थित किया जा सके. उन्होंने कहा कि यह रक्षाबंधन से पहले सरकार का शिक्षकों को तोहफा दिया गया है.
अटल आवासीय विद्यालयों में 300 युवा शिक्षकों की भर्ती
उधर कोविड-19 में अपने माता-पिता को खोने वाले और श्रमिक परिवारों के बच्चों के लिए बनाए गए अटल आवासीय विद्यालय प्रदेश के सभी 18 मंडलों में हैं. प्रत्येक विद्यालय की क्षमता 1000 बच्चों की है, जिनमें 500 छात्राएं हैं. इनके लिए युवा शिक्षकों की भर्ती पर विचार किया जा रहा है. नियमावली बनने के बाद इसे कैबिनेट से मंजूर कराया जाएगा. प्रयागराज स्थित शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से परीक्षा होगी. मार्च तक नए शिक्षकों की भर्ती का लक्ष्य रखा गया है. वर्तमान में प्रत्येक विद्यालय में 28 शिक्षक हैं. इस आधार पर करीब 300 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:-UP Weather: कैसा रहेगा आज का मौसम, जानें IMD की ताजा अपडेट