सीएम योगी ने दी दशहरा की शुभकामनाएं, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को भी दी श्रद्धांजलि

UP News: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दोनों विभूतियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. गोरखनाथ मंदिर के आवासीय भवन के प्रथम तल पर देश के दोनों महान विभूतियों के चित्र पर पुष्पार्चन करने के बाद मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और राष्ट्रहित में उनके अविस्मरणीय योगदान को याद करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार बापू और शास्त्री के सपनों को साकार कर रही है. 

सीएम योगी ने दी विजयदशमी की भी बधाई

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को विजयदशमी पर्व की भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि हमारे पर्व व त्योहार एकता, शांति और सौहार्द के प्रतीक होते हैं. हमें उनके इस सात्विक भाव को जीवन में उतरना चाहिए. उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के श्रीचरणों में नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन हम सबको नई प्रेरणा प्रदान करता है.

सत्य अहिंसा की ताकत

सीएम योगी ने आदित्यनाथ ने कहा कि आज 2 अक्टूबर है और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती है. सत्य अहिंसा की क्या ताकत होती है देश की आजादी के दौरान महात्मा गांधी के नेतृत्व में चला भारत का स्वाधीनता आंदोलन इस बात की गवाही देता है पूरी दुनिया के लिए यह शोध और उत्सुकता का कारण बना हुआ है कि क्या केवल सत्य अहिंसा के मार्ग पर ही चलकर आजादी पाई जा सकती है. लेकिन भारत ने ये करके दिखाया है.

लाल बहादुर शास्त्री के जयंती की शुभकामनाएं

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सीएम ने कहा ‘सरलता, शुचिता, दृढ़ता और त्याग की प्रतिमूर्ति, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन! सादा जीवन-उच्च विचार भाव से दीप्त उनका संपूर्ण जीवन आज भी करोड़ों नागरिकों को सेवा, कर्तव्य और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा प्रदान करता है.’

इसे भी पढें:-धार्मिक ही नहीं, राजनीतिक-सांस्कृतिक रूप से भी खास होगा इस बार का दशहरा, राष्‍ट्रपति मुर्मू-पीएम मोदी समेत कई फिल्म स्टार भी रावण दहन में होंगे शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *