जनता दर्शन में फरियाद लेकर पहुंचा CRPF जवान, सीएम योगी बोले-आप ड्यूटी…

Up news: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को नियमित रूप से आयोजित ‘जनता दर्शन’ में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनी. इस दौरान लोगों ने पुलिस, बिजली, आर्थिक सहायता और जमीनी विवाद जैसे मामलों को लेकर अपनी शिकायतें मुख्यमंत्री के सामने रखी. उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि निश्चित समयावधि में समाधान कराएं और पीड़ित से फीडबैक भी लें. 

जनता दर्शन में 50 से अधिक पीड़ित पहुंचे

सोमवार सुबह जनता दर्शन में प्रदेश के 50 से अधिक पीड़ित पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी के पास गए, उनका प्रार्थना पत्र लिया और अफसरों को तत्काल उचित निराकरण का निर्देश दिया. बुलंदशहर निवासी सीआरपीएफ जवान  जमीन विवाद से जुड़ी समस्या लेकर पहुंचे. इस पर मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि आप निश्चिंत होकर ड्यूटी कीजिये, समाधान सरकार पर छोड़ दीजिए. जांच कराएंगे और प्रकरण में न्यायोचित कार्रवाई भी करेंगे. 

लापरवाही नही होगी बर्दाश्त

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेताया कि किसी भी फरियादी को परेशान करने या फाइलों में लटकाने की प्रवृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जनता दर्शन के जरिए सरकार एक बार फिर यह संदेश देने में सफल रही कि जनता की आवाज़ सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंच रही है और समाधान भी उसी स्तर से तय हो रहा है.

मुख्यमंत्री ने नन्हे-मुन्नों को दी चॉकलेट

मुख्यमंत्री ने फरियादियों के साथ आए बच्चों का भी हालचाल जाना. बच्चों के सिर पर हाथ फेरकर उन्हें अपनत्व का अनुभव कराया और सभी को चॉकलेट और टॉफी वितरित की. बच्चों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा पढ़ाई में मन लगाएं, खेल-कूद में सक्रिय रहें और माता-पिता का नाम रोशन करें.

इसे भी पढ़ें:-दिवाली पर 30 लाख दीपों से जगमगाएगा अयोध्या, दर्ज होगा नया विश्व रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *