बरेली में भीषण सड़क हादसा, बस और वैन की टक्कर से तीन की मौत, 10 घायल

Up news: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शनिवार देर रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब एक ईको वैन तेज रफ्तार में बीसलपुर रोड पर सामने से आ रही बस से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ईको वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. 

कटर से वैन काटकर निकाले गए शव 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से आ रही बस से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए और सवारियां उसमें फंस गईं. मौके पर पहुंची पुलिस ने वैन में फंसी सवारियों को कटर की मदद से बाहर निकाला. सभी घायलों और मृतकों को तुरंत अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने एहतियात के तौर पर घटनास्थल पर ट्रैफिक को नियंत्रित किया और राहत कार्य में सहयोग किया.

मिर्ची ढाबे के पास हुआ हादसा 

भुता थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे बीसलपुर मार्ग पर मिर्ची ढाबे के पास इको वैन और बस की भिड़ंत हो गई. वैन में चालक समेत 13 लोग सवार थे. वैन बरेली से बीसलपुर की ओर जा रही थी, जबकि बस बरेली की ओर आ रही थी. टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए. मौके पर चीख-पुकार मच गई. सूचना पर थाना पुलिस और बरेली से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे लिया है. बस का चालक मौके से भाग गया है.

इन लोगों की हुई मौत
  • राकेश पुत्र विजय बहादुर उम्र 30 वर्ष (कार चालक) निवासी ग्राम खगड़िया थाना दियोरिया, पीलीभीत.
  • गौरव पुत्र सियाराम उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम लाम्हुआ थाना दियोरिया, पीलीभीत. 
  • जितेंद्र पुत्र मनुराम उम्र 32 वर्ष निवारी परेवातुर्रा थाना बिलसंडा, पीलीभीत.
ये लोग घायल हुए 

शिव शंकर पुत्र धर्मपाल, हरीशचंद्र पुत्र रामपाल, छोटेलाल पुत्र बाबूराम, महेंद्र पुत्र रामबहादुर निवासी परेवातुर्रा थाना बिलसंडा, कांता प्रसाद पुत्र दुर्गा प्रसाद, अजय पुत्र रामनाथ, अमित पुत्र खेमकरन, भजनलाल उर्फ बड़े पुत्र तोले, बीरपल उर्फ नन्नू पुत्र तोले, गोधन पुत्र सियाराम निवासी ग्राम लाम्हुआ थाना दियोरिया जनपद पीलीभीत घायल हुए हैं. 

इसे भी पढ़ें:-Dhanteras 2025: धनतेरस आज, जानें पूजा और खरीदारी का शुभ मुहूर्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *