UP News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में देर रात कपूरपुर पुलिस की गौकश बदमाश से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश ढ़ेर हुआ है. बदमाश पर 50 हजार रूपये का ईनाम घोषित था और वह संभल के थाना अममोली का हिस्ट्रीशीटर अपराधी था. शातिर बदमाश की पहचान हसीन पुत्र इकरार निवासी जनपद संभल के रूप में हुई है, जो एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी था. बदमाश के पास से पुलिस द्वारा एक पिस्टल, एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी और कारतूस आदि बरामद किए गए. पुलिस ने बदमाश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घेराबंदी और जवाबी कार्रवाई
हापुड़ पुलिस को रविवार देर रात यूपी 112 पर सूचना मिली थी कि गांव सपनावत के जंगल में कुछ बदमाश कार में सवार होकर गौकशी करने जा रहे हैं. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनोद कुमार पांडेय अपनी टीम के साथ तत्काल मौके के लिए रवाना हो गए.
पुलिस को देखकर कार सवार बदमाश भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने रोकने का प्रयास किया. इस दौरान, इनामी बदमाश हसीन ने थाना प्रभारी पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें हसीन गोली लगने से घायल हो गया.
घायल अवस्था में उसे तत्काल धौलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पिलखुवा के रामा अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दो दर्जन से ज्यादा दर्ज थे मुकदमे
शातिर बदमाश की पहचान हसीन पुत्र इकरार निवासी जनपद संभल के रूप में हुई है, जो एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी था. इसके साथ ही इस बदमाश पर दो दर्जन से ज्यादा हत्या के प्रयास, गोकशी सहित गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज थे. जिसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था. मृतक बदमाश के विरूद्ध जनपद हापुड़, मुजफ्फरनगर, सम्भल, अमरोहा व गौतमबुद्धनगर जिलों में मुकदमे दर्ज थे. फिलहाल, पुलिस फरार हुए अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है और उनसे जुड़े अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:-नोएडा में दर्दनाक सड़क हादसा, फ्लाईओवर से नीचे गिरे कई लोग, 2 की मौत, 18 घायल