UP news: मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई है. यह हादसा तब हुआ जब उनके दोपहिया वाहन को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. पुलिस ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल मिठास ने बताया कि यह भीषण हादसा सोमवार को ग्वालियर-बरेली मार्ग पर नगला केहरी गांव के पास हुआ.
घर लौट रहे थे दोनों
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल मिठास ने ‘बताया कि यह हादसा सोमवार को ग्वालियर-बरेली मार्ग पर नगला केहरी गांव के पास हुआ. मिठास ने बताया कि एटा जिले के दादूपुर असगरपुर गांव निवासी अभय प्रताप (25) और गौरव उर्फ जानू (25) किशनी में एक विवाह समारोह में शामिल हुए थे. दोनों चचेरे भाई थे. जब वे बेवर थाना क्षेत्र के नगला केहरी गांव के पास पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को ज़ोरदार टक्कर मार दी.
चालक की तलाश जारी
मिठास ने बताया कि अभय प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर बेवर थाना प्रभारी अनिल कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल गौरव को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया गया, लेकिन आगरा ले जाते समय गौरव ने भी दम तोड़ दिया. मिठास ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव उनके परिवार को सौंप दिए गए. पुलिस अब उस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें:-पेट की चर्बी कम करने के लिए 6 सर्वश्रेष्ठ योगासन