UP News : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का शाही परिवार उन्नाव में मत्स्य पालन में बड़ा निवेश करेगा। यूएई के शाही परिवार के सदस्य और एक्वॉब्रिज होल्डिंग्स के चेयरमैन शेख अहमद बिन मना बिन खलीफा अल मकतूम ने 461 मिलियन डॉलर (करीब 4000 करोड़ रुपये) के निवेश को मंजूरी दे दी है।
उन्नाव के इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में निवेश से राज्य में मत्स्य पालन को एक नई दिशा मिलेगी और यूपी एक बड़ा गढ़ माना जाएगा। शाही परिवार की होल्डिंग कंपनी इस रकम का निवेश फिश हैचरी, फिश प्रोसेसिंग प्लांट, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और फिश फीड प्लांट में करेगी। इसी दौरान पूरा प्रोजेक्ट यूपी एग्रीज प्रोजेक्ट का हिस्सा होगा। इस बड़े प्रोजेक्ट को यूपी में लाने के लिए विश्व बैंक की भूमिका अहम रही।
यूपी को भरोसेमंद निवेश गंतव्य बताया
जानकारी के मुताबिक, मुख्य सचिव ने दुबई यात्रा के दौरान 8 मई को अंतरराष्ट्रीय निवेश, रणनीतिक साझेदारी और एक्वॉकल्चर सुदृढ़ करने की दिशा में कई बैठक कीं। इस दौरान प्रदेश सरकार के प्रयासों को वैश्विक मंच पर पेश करते हुए यूपी को एक भरोसेमंद निवेश गंतव्य के रूप में बताया। उन्होंने दुबई स्थित वॉटरफ्रंट मार्केट के आधुनिक माडल को देखा।
निवेश अनुकूल एफडीआई नीति पेश
बताया जा रहा है कि संयुक्त अरब अमीरात के मुख्य व्यापार मध्यस्थ एवं अर्थव्यवस्था मंत्रालय में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मामलों के लेकर सहायक अवर सचिव जुमा मोहम्मद अल कैत से मुलाकात की। इस जानकारी के मुताबिक डैनियल रेयमंड सेलर्स के सामने यूपी की निवेश अनुकूल एफडीआई नीति पेश की गई।
मत्स्य पालकों को आधुनिक बनाया जाएगा
समझौते का मकसद सिर्फ लक्ष्य को एक लाख मत्स्य पालकों को अत्याधुनिक तकनीक में प्रशिक्षित करना है। इस दौरान बताया जा रहा है कि यूपी और बिहार में मत्स्य पालकों के पास मछली के 40 फीसदी बच्चे अवैध रूप से बांग्लादेश से आते हैं। लेकिन, अब यूपी मछली पालन का सबसे बड़ा गढ़ बनकर उभरेगा।
इसे भी पढ़ें :- Operation Sindoor:’ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पीएम मोदी पहुंचे आदमपुर एयरबेस, सेना के जवानों से की मुलाकात