UP: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाई. यह इलेक्ट्रिक बस कमता से लेकर एयरपोर्ट तक चलेगी. वहीं, इसका संचालन 10 नवंबर से शुरू हो जाएगा. इस बस की खास बात ये है कि इसमें न्यूनतम किराया 12 रुपये होगा, जबकि अधिकतम किराया 45 रुपये होगा.
महिलाओं को मिलेगी छूट
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस इलेक्ट्रिक बस को सुबह में हरी झंडी दिखाई. इस खास मौके पर उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सहित अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि डबल डेकर सिटी बस की एमएसटी बनवाने पर महिलाओं को 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. वहीं, शनिवार सुबह इससे हेरिटेज टूर कराया जाएगा, जिसमें महिलाओं को मुफ्त में यात्रा का लाभ मिलेगा.
इसे भी पढें:-Varanasi: देव दीपावली पर सीएम योगी देंगे नमो घाट की सौगात, भव्य आतिशबाजी का होगा आयोजन