UP: आपदा से प्रभावितों को वितरित करें राहत राशि, सीएम योगी ने अधि‍कारियों को दिया निर्देश 

UP weather forecast : उत्तर प्रदेश में बिगड़ते भारी भरकम मौसम को देखते हुए सीएम योगी ने आदेश दिया हैं कि अधिकारी पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करें। तभी अधिकारी क्षेत्र ने भ्रमण के दौरान सर्वे किया और राहत कार्य पर नजर भी रखी। मौसम के अतिरिक्‍त हुए आपदा से जनहानि और पशुहानि प्रभावितों को तत्काल राहत राशि वितरित करें। इसके दौरान घायलों का समुचित इलाज कराया जाए। 

मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि अधिकारी मौसम से हुए फसल के नुकसान की रिपोर्ट तैयार कराएं और मुख्‍य रूप से  निरीक्षण करें और इसकी आख्या शासन को भेजें। ताकि, जांच-पड़ताल के लिए कार्यवाही समय पर आगे बढ़ाई जा सके। बताया गया है कि दरअसल जल जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराएं।

तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश

प्रदेश में बदलते हुए मौसम के बदलाव को लेकर शनिवार को 30 से ज्यादा जिलों में झोंकेदार तूफानी हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। बिना मौसम आंधी-बारिश से खेत में खड़ी और कटी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। तेज हवाओं के कारण आम की बौर को भी काफी नुकसान हुआ है। 

अयोध्‍या समेत इन जिलों  में भारी वर्षा

विक्षोभ के सक्रिय होने से पश्चिम दिशा की ओर से शुरू हुई बारिश का असर शनिवार को प्रदेश के पूर्वांचल में भी देखने को मिला। जैसे- सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी बस्ती, अयोध्या, बलरामपुर, बहराइच, आदि जिलों में भी काफी तेज रफ्तार से बारिश देखने को मिली।

मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि शनिवार को मेरठ में अधि‍क से अधि‍क 62 मिमी तो वहीं सीतापुर में 30 मिमी बारिश दर्ज की गई। आगरा, बुंदेलखंड, विंध्य क्षेत्र में बारिश का असर कम रहा। जिससे हर प्रदेश के मुताबिक फसल का नुकसान कम हुआ है।

इसे भी पढ़ें ; – भारत के ज्ञान और अर्थव्‍यवस्‍था की पूरी दुनिया में हो रही चर्चा, भाजपा कार्यक्रम में बोले राजनाथ सिंह  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *