Varanasi: देव दीपावली पर सीएम योगी देंगे नमो घाट की सौगात, भव्य आतिशबाजी का होगा आयोजन

Varanasi: देव दीपावली यानी 15 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में नमो घाट की सौगात देंगे. इसकी जानकारी देते हुए मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने अपने कार्यालय में देव दीपावली की तैयारियों की समीक्षा भी की.

उन्होंने बताया कि इस बार देव दीपावली पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन नमो घाट पर होगा. यहां मुख्यमंत्री की ओर से दीप प्रज्वलित करके देव दीपावली आयोजन की शुरुआत की जाएगी. इसके बाद सभी अतिथि व गणमान्य लोग दीप प्रज्वलित करेंगे तथा क्रूज बोर्डिंग के उपरांत देव दीपावाली का आयोजन देखेंगे.

अस्‍सी घाट पर होगा काशी गंगा महोत्सव

इस दौरान उद्घाटन कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ नमो घाट पर अलग से भव्य आतिशबाजी का आयोजन भी होगा. वहीं, 12 से 14 नवंबर तक काशी गंगा महोत्सव अस्सी घाट पर होगा. मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि देव दीपावली पर पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोपरि रखते हुए गंगा में नावों का संचालन विशेष सतर्कता के साथ किया जाएगा. साथ ही उन्होंने सभी विभागों को अलग-अगल जिम्मेदारी दी और आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियों को आगामी 13 नवंबर तक पूरा करने को कहा.

लापरवाही सामने आने पर होगी शख्‍त कार्रवाई  

इसके अलावा, उन्‍होंने रिहर्सल करके तैयारियों को जांचने को कहा. उन्‍होंने ये भी निर्देश दिया कि नगर निगम घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाने के साथ सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने, जमी सिल्ट हटाने, लाइटिंग की उचित व्यवस्था कराएं. पूरे शहर में लाइटिंग के साथ गालियों में भी लाइटिंग के उचित प्रबंधन करें. शहर के विभिन्न प्रसिद्ध स्थानों, कुंडों, तालाबों आदि की भी उचित साफ-सफाई, साज-सजावट कराएं. जलनिगम सीवर लीकेज कोई हो तो उसको तत्काल प्रभाव से दुरुस्त कराएं. उन्‍होंने कहा कि इस दौरान किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही सामने आने पर संबंधित के खिलाफ जिम्मेदारी तय की जाएगी.

इसे भी पढें:-Petrol Diesel Price: कहीं बढ़ा तो कहीं लुढ़का डीजल-पेट्रोल का दाम, जानिए आपके शहर में क्‍या है ईंधन का भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *