Varanasi: प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त

Varanasi: पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. यहां उन्‍होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की. साथ ही पीएम ने स्वयं सहायता समूह की 30,000 से अधिक महिलाओं को कृषि सखी प्रमाण पत्र भी दिया. प्रधानमंत्री ने यहां जनसभा को संबोधित किया.

अब तो मां गंगा ने भी जैसे मुझे गोद ले लिया है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव के बाद आज हम पहली बार बनारस आयल हईं. काशी के जनता जनार्दन के हमार प्रणाम. बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद से काशी वासियों के, असीम से मुझे तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनने का सौभाग्य मिला है. काशी के लोगों ने मुझे लगातार तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुनकर धन्य कर दिया है. जैसे मुझे गोद ले लिया है. मैं यहीं का हो गया. इतनी गर्मी के बावजूद आप सभी यहां बड़ी संख्या में आशीर्वाद देने आए हैं और आपके तपस्या देखकर के सूर्य देवता भी थोड़ा ठंडक बरसाने लग गया.  

किसान सम्मान निधि दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि आज दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम बन चुका है. अभी तक देश के करोड़ों किसान परिवारों की बैंक खाते में 3:15 लाख करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं. यहां वाराणसी जिले के किसानों के खाते में भी 700 करोड़ रुपये जमा हुए. मुझे खुशी है कि पीएम किसान सम्मान निधि में सभी लाभार्थी तक लाभ पहुंचाने के लिए टेक्नोलॉजी का बेहतर इस्तेमाल हुआ है. कुछ महीने पहले ही भारत संकल्प यात्रा के दौरान भी एक करोड़ से अधिक किसान इस योजना से जुड़े. 

तीसरे कार्यकाल की शुरुआत किसान और गरीब परिवारों से जुड़ा…

उन्‍होंने कहा कि मैंने नौजवान, नारी शक्ति और गरीब सभी को भारत का मजबूत स्तंभ माना है. अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत मैंने सरकार बनते ही सबसे पहले फैसला किसान और गरीब परिवारों से जुड़ा फैसला लिया. देश भर में गरीब परिवारों के लिए तीन करोड़ में घर बनाने हों या फिर पीएम किसान सम्मन निधि को आगे बढ़ाना हो यह फैसला करोड़ों लोगों की मदद करेंगे. आज का ये कार्यक्रम भी विकसित भारत के इसी रास्ते को सशक्त करने वाला है.

ये भी पढ़ें :-   Weather Update: पहाड़ से मैदान तक गर्मी का कहर, कल आंधी बारिश से मिल सकती है राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *