Yogi govt: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है. सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का असर साफ दिखाई दे रहा है. बीते साढ़े 8 वर्षों में यूपी पुलिस ने 256 कुख्यात अपराधियों को मुठभेड़ (एनकाउंटर) में मार गिराया है. सरकार के दो बड़े अभियान ऑपरेशन लंगड़ा और मिशन शक्ति 5.0 इन कार्रवाईयों की रीढ़ हैं. खास बात यह है कि मेरठ जोन एनकाउंटर में पूरे प्रदेश में सबसे आगे रहा है.
एनकाउंटर के आंकड़ों पर नजर
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2017 से 2025 तक प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड कार्रवाई करते हुए एनकाउंटर में 256 दुर्दांत अपरधियों को एनकाउंटर में ढेर किया गया है. इस दौरान पुलिस ने कुल 15,726 एनकाउंटर किया जिनमें 31,960 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. एनकाउंटर की कार्रवाई में 10,324 अपराधी घायल हुए. वहीं अपराधियों से लोहा लेते हुए 18 पुलिसकर्मी शहीद हो गए जबकि 1,754 पुलिसकर्मी घायल हुए.
पुलिसकर्मियों की बहादुरी भी रही अहम
अपराधियों से लड़ते हुए 18 पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि 1,754 जवान घायल भी हुए. मेरठ जोन में सबसे ज्यादा एनकाउंटर हुए, और वहीं दो पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी निभाते हुए शहादत दी.
योगी सरकार की सख्त रणनीति
सीएम योगी ने पहले ही साफ कर दिया था कि उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. इसी नीति के तहत अपराधियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चला, गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज हुए, महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान तेज किया गया, अब मिशन शक्ति 5.0 के तहत कार्रवाई और तेज हो गई है.
इसे भी पढ़ें:-12वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका, BSSC में 23 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन शुरू